scorecardresearch
 

UPSC ESE 2021 एग्जाम के पोस्टपोन की मांग वाली अर्ज़ी पर SC का सुनवाई से इनकार

UPSE 2021 Exam: यूपीएसई की इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. जानिए- इसके पीछे की वजह...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

UPSE 2021 Exam: यूपीएसई की इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंद्रा बनर्जी की बेंच ने कहा कि वह मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा पर फैसला लेने के लिए सम्बंधित अथॉरिटी है, यह अदालत का काम नहीं है. 

बता दें कि यााचिकाकर्ताओं ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी. इसके लिए कोर्ट में उनके पक्ष के वकील ने ये दलील दी थी कि बहुत सारे राज्यों में अभी लॉकडाउन की स्थिति है. इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों को दूरदराज के क्षेत्रों से आकर परीक्षा में हिस्सा लेना होगा.  इसमें महिला उम्मीदवारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए. 

याचिका का संज्ञान लेने से मना करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह संबंध‍ित अधिकारियों को तय करना है कि  परीक्षा कब और कैसे आयोजित की जाएगी, यह तय करना कोर्ट का काम नहीं है. इसके साथ ही जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली पीठ ने यूपीएससी ईएसई 2021 को स्थगित करने का आदेश देने से इनकार कर दिया और याचिका को खारिज कर दिया. 

Advertisement

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने गुरुवार, 24 जून को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना यूपीएससी ईएसई एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 18 जुलाई, 2021 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी.

 

Advertisement
Advertisement