scorecardresearch
 

RSMSSB VDO Exam 2021: ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा आज से शुरू, नकल रोकने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम

RSMSSB VDO Exam 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस एग्जाम में राज्य के 15 लाख परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. अकेले साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी जयपुर में 26 तारीख की रात से ही जुटे हैं.

Advertisement
X
rsmssb vdo exam center
rsmssb vdo exam center
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27, 28 दिसंबर को होगा एग्जाम
  • 15 लाख कैंडिडेट ले रहे हैं भाग

RSMSSB VDO Exam 2021: राजस्थान में 27 और 28 दिसंबर को इस साल की आखिरी सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह एग्जाम ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3896 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) द्वारा आयोजित इस एग्जाम में राज्य के 15 लाख परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. अकेले साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी जयपुर में 26 तारीख की रात से ही जुटे हैं. वहीं 26 जिलों में चार चरणों हो रही इस परीक्षा के लिए शहरों में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.  देर रात तक जयपुर के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर भारी भीड़ लगी रही.

राजस्थान सरकार ने 5000 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों को इस परीक्षा की तैयारी के लिए तैनात किया है. सबसे ज़्यादा 228 केन्द्र जयपुर में बनाए गए हैं और सब से काम 6 केंद्र झुंझुनू में बनाए गए हैं. पेपर आउट की घटनाओं के चलते सात जिलों में सेंटर बनाए गए हैं. सभी सेंटरों पर परीक्षार्थियों की जांच दो लेयर में की जाएगी और इसके लिए मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं.

Advertisement

इस परीक्षा के लिए बेरोजगार लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने बाहर से आए परीक्षार्थियों को लेकर आने वाली बसों को रोकने के लिए शहर के बाहर ही बस अड्डे बनाए हैं जहां पर उनकी सहायता के लिए कर्मचारियों को तैनात किए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement