RPSC RO/EO New Exam Date Out: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी (RO) और अधिशाषी अधिकारी (EO) भर्ती परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. गहलोत सरकार में हुई इस भर्ती परीक्षा को हाल ही में पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया था. पेपर लीक और परीक्षा में नकल के आरोप में 28 लोगों को गिरफ्तार किया था. अंतिम जांच और दस्तावेजों की पुष्टि के लिए 311 अभ्यर्थियों को संदिग्ध की लिस्ट में रखा गया है.
आरपीएससी द्वारा नोटिस में लिखा है कि 4 मई 2023 यानी परीक्षा से 10 दिन पहले ही नया शहर पुलिस थाना बीकानेर में मामला दर्ज होने के बाद 8 अगस्त 2023 को चालान पेश हुआ था. चालान में बताया गया था कि परीक्षा केंद्रों पर एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल हुई थी. प्राप्त शिकायतों के संबंध में आयोज ने 12 जून 2024 को शिकायतों की जांच के लिए ATS और SOG को पत्र लिखा था.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल अभ्यर्थियों के संदिग्ध लगने पर आयोग ने 2 से 8 अगस्त 2024 तक कई अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स फिर से वेरिफाई कर पूछताछ नोट तैयार कर 14 अगस्त 2024 को अतिरिक्त महानिदेशक, ए.टी.एस एवं एसओजी को आगे की जांच करने के लिए लिखा गया था. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एसटीएस और एसओजी, राजस्थान, जयपुर ने 28 अगस्त 2024 को आयोग को सूचना दी गई परीक्षा तारीख के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के संबंध में गंभीर तथ्य सामने आए हैं.
अतिरिक्त एसओजी जयपुर ने 19 अक्टूबर 2024 को दर्ज मुकदमा में 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पता चला कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल करने के संबंध में दर्ज तीन प्राथमिक रिपोर्ट, उनके जांच के बाद पेपर लीक और परीक्षा में नकल की पुष्टि हुई.
RPSC RO & EO Exam New Date 2024: अब मार्च में होगी भर्ती परीक्षा
आरपीएससी द्वारा राजस्व अधिकारी (RO) और अधिशाषी अधिकारी (EO) भर्ती परीक्षा अब 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. पहले आरपीएससी आरओ/ईओ भर्ती परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की गई थी. एसओजी की ओर से दी गई रिपोर्ट पर आरपीएससी ने माना कि भर्ती परीक्षा में नकल हुई थी. अब सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा 23 मार्च 2025 को करवाई जाएगी. बता दें कि इस भर्ती अभियान में कुल 111 पदों के लिए 19683 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल थे.