scorecardresearch
 

REET 2022 Certificate: राजस्थान रीट सर्ट‍िफिकेट के लिए ऐसे करें आवेदन, ये रहा डायरेक्ट लिंक

REET 2022 Certificate: आरबीएसई की ओर से सभी सफल उम्मीदवारों के REET 2022 प्रमाणपत्र वितरण केंद्रों को भेज दिए गए हैं. अभ्यर्थी इन केंद्रों की सूची परीक्षा की वेबसाइट पर देख सकते हैं. सर्ट‍िफिकेट आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक देखें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

REET 2022 Certificate: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER/RBSE) ने REET 2022 में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों से पास सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदन मांगे हैं. Reetbser2022.in पर जारी एक नोटिस में बोर्ड ने कहा कि सफल उम्मीदवारों के REET 2022 प्रमाणपत्र वितरण केंद्रों को भेज दिए गए हैं और वे इन केंद्रों की सूची परीक्षा की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ऐसे उम्मीदवारों को सबसे पहले सर्टिफिकेट कलेक्शन लिंक पर लॉग‍ इन करना होगा और आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. उन्हें अपने REET 2022 प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उल्लिखित वितरण केंद्र में इस प्रपत्र की एक मुद्रित प्रति लाने की आवश्यकता है. 

REET 2022 Certificate Collection: आवेदन करने के लिए Direct link

अधिक जानकारी के लिए Notification पढ़ें. 

शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2022 के परिणाम 29 सितंबर को घोषित किए गए थे.  परीक्षा 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी और उत्तर कुंजी 18 अगस्त, 2022 को जारी की गई थी. REET परीक्षा 2 स्तरों के लिए आयोजित की गई थी। स्तर 1 प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए था और स्तर 2 माध्यमिक शिक्षकों के पदों के लिए थे. 

रीट 2022 परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था. परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को हुई थी. परीक्षा के बाद बोर्ड ने क्यूश्चन पेपर बुकलेट जारी किया था. एक तरफ जहां रीट एग्जाम का प्रमाणपत्र वितरण हो रहा वहीं रीट 2023 की तारीखें भी इन दिनों खबरों में हैं. सूत्रों की मानें तो रीट 2023 मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 और 6 फरवरी 2023 को किया जाएगा. हालांकि रीट 2023 परीक्षा तिथि को लेकर बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. रीट परीक्षा की तिथि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement