scorecardresearch
 

MP: बिजली विभाग में 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द शुरू होंगे आवेदन

ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी और उम्मीदवारों को आगामी एक सप्ताह में सिलेबस की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. इसके बाद, परीक्षा तिथि की घोषणा मार्च 2025 में की जाएगी, जो समय रहते विधिवत रूप से घोषित की जाएगी.

Advertisement
X
Madhya Pradesh Energy Department Recruitment
Madhya Pradesh Energy Department Recruitment

मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के अधीन छह बिजली कंपनियों में 2573 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन मार्च 2025 में किया जाएगा. इसके लिए परीक्षा की तिथि समय रहते घोषित की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया की नोडल कंपनी मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (मप्रपक्षेविविकं) इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि यह परीक्षा एमपी ऑनलाइन द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा से संबंधित आवेदन फार्म 24 दिसंबर से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और फॉर्म जमा होने के बाद परीक्षा की तिथि की विधिवत घोषणा कर दी जाएगी.

सिलेबस और परीक्षा की तैयारी

रजनी सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारी एमपी ऑनलाइन की टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं और परीक्षा से संबंधित सिलेबस भी आगामी एक सप्ताह में कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. यह सिलेबस उम्मीदवारों के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेगा, जिससे वे बेहतर तैयारी कर सके. भर्ती प्रक्रिया में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. तकनीकी पदों के लिए विषय आधारित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे. गैर-तकनीकी पदों के लिए केवल सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.

कुल पदों की जानकारी

इन पदों में कार्यालय सहायक श्रेणी-3, लाइन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक सहित विभिन्न अन्य तकनीकी और गैर-तकनीकी पद शामिल हैं। इसके अलावा, सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू.प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल, संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक आदि पदों पर भी भर्ती की जाएगी.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी और उम्मीदवारों को आगामी एक सप्ताह में सिलेबस की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. इसके बाद, परीक्षा तिथि की घोषणा मार्च 2025 में की जाएगी, जो समय रहते विधिवत रूप से घोषित की जाएगी. यह भर्ती परीक्षा मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग में कार्यरत कंपनियों में विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रही है. उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे समय रहते आवेदन करें और अपने सिलेबस की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त करें, ताकि वे परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement