Rajasthan University Summer Vacation 2021: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय ने 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) घोषित की हैं.
राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक सभी कॉलेजों व विभाग 30 जून तक बंद रहेंगे. वहीं, स्टूडेंट्स, टीचर्स से लेकर कॉलेज प्रिंसिपल तक के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें मुताबिक डिपार्मेंट हेड और प्रिंसिपल्स बिना यूनिवर्सिटी को सूचित किए हेडक्वार्टर नहीं छोड़ सकते. उन्हें फोन पर उपलब्ध रहना होगा. जबकि समर वैकेशन के दौरान यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स, फैकल्टी स्टाफ को कैंपस नहीं जाना होगा.
इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने सभी पीजी कोर्स के सिलेबस को ऑनलाइन मोड में पूरा करने का निर्देश भी दिया है. गर्मी की छुट्टियां का फैसला स्टूडेंट्स एवं यूनिवर्सिटी के स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किया गया है.
बता दें कि इससे पहले बीएचयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया एवं डीयू समेत दिल्ली, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व कई राज्य सरकारों ने कोविड-19 संक्रामक की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूल एवं कॉलेजों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है.
वहीं, राजस्थान की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब राज्य सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. 10 मई यानी सोमवार से शुरू होने वाले इस लॉकडाउन में राजस्थान सरकार की ओर से सख्त गाइडलाइन जारी की गई हैं. जिसके अनुसार आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा.