राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अब भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बोर्ड ने फैसला किया है कि अब सभी भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा, जिसे परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी की मदद से देख और डाउनलोड कर सकेंगे. यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी ओएमआर शीट पर किसी भी प्रकार की आपत्ति या संदेह की स्थिति में स्पष्टता मिलेगी.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी OMR शीट
इस नई प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी गई है और इसके तहत पिछले महीने (16 से 20 नवंबर) आयोजित हुई जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. यदि यह प्रक्रिया सफल रहती है, तो भविष्य में सभी भर्ती परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा.
आलोक राज ने यह भी कहा कि कई बार अभ्यर्थी आरोप लगाते हैं कि उनकी ओएमआर शीट में धांधली की गई है. उन्हें लगता है कि उनका पेपर अच्छा था, लेकिन फिर भी उनका रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आया और ओएमआर शीट में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब यह नई प्रक्रिया पारदर्शिता लाएगी, क्योंकि अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट को देख सकेंगे और अपनी शिकायतें उचित मंच पर उठा सकेंगे.
दरअसल, राजस्थान में परीक्षार्थियों के बीच यह एक लंबे समय से उठ रहा मुद्दा रहा है, जहां परीक्षा परिणाम के बाद ओएमआर शीट में धांधली के आरोप लगाए जाते रहे हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की कुछ ओएमआर शीट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें बाद में उत्तरों को बदला गया था, और कुछ मामलों में नौट अटेम्प्टेड के बावजूद उत्तरों को भरा गया था. इस तरह की घटनाओं ने परीक्षार्थियों में असंतोष और संदेह पैदा किया था. अब बोर्ड के इस कदम से, परीक्षार्थियों को अपनी ओएमआर शीट की सत्यता पर नजर रखने का मौका मिलेगा, जिससे भविष्य में परीक्षा में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ेगी.