
लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. सरकार की ओर से एक लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में किस पद के लिए कितनी भर्ती निकली है और कौन से महीने में इसके आवेदन शुरू होगी सारी जानकारी दी गई है. इतना ही नहीं इस कैलेंडर में कुल 44 भर्तियों के बारे में बताया गया है.
ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे इस कैलेंडर की मदद से चेक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, कौन से महीने में कितने पदों पर निकली हैं भर्ती.
जनवरी में इन पदों पर निकली भर्ती
कैलेंडर के मुताबिक, जनवरी के महीने में प्राध्यापक भर्ती-2025 के लिए 9 पदों पर भर्ती निकली है. वहीं, राजस्थान प्राथमिक विद्यालय अध्यापक के कई लेवल के लिए 1 लाख से अधिक भर्तियां निकाली गई हैं.
फरवरी
सहायक विद्युत निरीक्षक, कनिष्ठ रसायनज्ञ, आयुष मिशन के कई पदों पर 1570 भर्तियां निकाली गई है. वहीं, मार्च महीने में सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती के लिए 1014 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
अप्रैल
उप-निरीक्षक पुलिस परीक्षा 2025, कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा, पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025 और सहायक कृषि अभियंता भर्ती 2025 के लिए कुल 3, 496 पदों पर भर्ती निकाली है.

मई
प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (जियोग्राफी), प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (साइंस), लेक्चर,लेक्चर कृषि एवं कोच संयुक्त भर्ती, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं के कुल 5,029 पदों पर भर्ती निकली है.
जून
महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती, वनपाल, कानिस्टेबल के विभिन्न पदों पर 4 हजार से ज्यादा भर्ती निकली है.
जुलाई
लिपिड ग्रेड II/ कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती , वरिष्ठ अध्यापक संयुक्त भर्ती, कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती और जन स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर 20,487 पदों पर भर्ती निकली है.
अगस्त
वहीं, अगस्त के महीने में वरिष्ठ कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के 2, 649 पदों पर भर्ती निकाली है.
सितंबर
शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा, निरीक्षक कारखाना एंव बायलर्स भर्ती-2025, निरीक्षक कारखाना (रसायन) भर्ती-2025 के कुल 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है.
अक्टूबर
सहायक निदेशक एंव वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती-2025, सफाई कर्मचारी भर्ती, विविध पद, ऊर्जा विभाग (विभिन्न पद) के पदों पर 24 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है.
नवंबर
वहीं, नवंबर महीने जिन पदों पर भर्तियां निकली हैं उनमें संरक्षण अधिकारी भर्ती 2025, कनिष्ट अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती के लिए 786 पद शामिल हैं.
दिसंबर
संविदा टीचिंग एसोसिएट सीधी भर्ती परीक्षा, ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, चिकित्सा अधिकारी भर्ती, और नर्सिंग एंव पैरा मेडिकल भर्ती के विभिन्न पदों पर 9, 530 पदों पर भर्ती निकाली है.