scorecardresearch
 

राजस्थान के स्कूलों में मां सरस्वती की मूर्ति ना होने पर होगा एक्शन, ड्रेस कोड भी लागू

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि सभी सरकारी स्कूलों में हर धर्म के छात्र के लिए समान ड्रेस कोड लागू किया जाएगा, इसके अलावा अगर किसी स्कूल में मां सरस्वती की तस्वीर नहीं होगी तो उस स्कूल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement
X
Rajasthan schools dress code
Rajasthan schools dress code

राजस्थान के जयपुर में हिजाब को लेकर स्कूली छात्राओं द्वारा बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया कि एनुएल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, उन्होंने यहां पर आकर हिजाब को लेकर विवादास्पद बातें कहीं हैं. प्रदर्शन के बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. शिक्षा मंत्री द्वारा आदेश दिया गया है कि राजस्थान के स्कूलों में ड्रेस कोड लागू होगा.

स्कूल में लागू होगा ड्रेस कोड

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि स्कूल में जो हाल बने हैं उसके लेकर जांच की जाएगी. स्कूल में किसी भी तरह का धर्मांतरण नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिस विद्यालय में सरस्वती मां की मूर्ति, चित्र नहीं होगा उस स्कूल के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था. लेकिन बीजेपी विधायक ने स्कूल में आकर हिजाब को लेकर बातें कीं. यही नहीं, धार्मिक नारे भी लगवाए जो कि हमें कतई मंजूर नहीं हैं. 

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कही ये बात

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस मामले को लेकर अपनी राय मीडिया के सामने रखी है. BJP MLA ने कहा, सरकारी कार्यक्रम में मुझो तरह की यूनिफॉर्म में स्कूली बच्चे नजर आ रहे थे. पूछने पर महिला प्रिंसिपल ने बताया कि मुस्लिम छात्राएं अपने धर्म के हिसाब से कपड़े पहनकर आती हैं. इसी को लेकर मैंने कहा कि फिर हिंदू बच्चे भी अलग-अलग रूप में आएंगे तो कैसा लगेगा? अगर स्कूल में ही अनुशासन नहीं होगा तो क्या मतलब? लेकिन अब कुछ लोग मेरे भाषण को लेकर राजनीति करने पर उतर आए हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement