
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा पर अमल करते हुए शिक्षाकर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब शिक्षाकर्मियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू होगी. राज्य शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी शिक्षाकर्मियों को इस मौके पर बधाई दी. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की.
प्रदेश की जनकल्याणकारी कांग्रेस सरकार ने अपने 2021-22 बजट घोषणा पर अमल करते हुए #शिक्षाकर्मियों के मानदेय में 10% की वृद्धि की है।सभी शिक्षाकर्मियों को बहुत बहुत बधाई।@RajGovOfficial @ashokgehlot51 pic.twitter.com/xSPrxtl08P
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 27, 2021
शिक्षामंत्री ने यह भी बताया कि इससे पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स और उर्दू शिक्षाकर्मियों को भी बढ़ा हुआ लाभ मिलेगा. बढ़ा हुआ मानदेय 01 अप्रैल से लागू होगा. पदानुसार वेतन वृद्धि इस प्रकार है-
मौजूदा वेतन नया वेतन
वरिष्ठतम शिक्षाकर्मी 19,518/- 21,470/-
वरिष्ठ शिक्षाकर्मी 16,908/- 18,599/-
सामान्य शिक्षाकर्मी 10,715/- 11,787/-
पैरा टीचर्स 9,045/- 9,950/-
उर्दू पैरा टीचर्स 9,045/- 9,950/-
