scorecardresearch
 

क्‍लासरूम में बच्‍चों के बीच पहुंचे PM मोदी, मिशन स्‍कूल ऑफ एक्सीलेंस का ऐलान

Mission School of Excellence: पीएम मोदी ने कहा कि स्‍कूल ऑफ एक्सीलेंस में NEP 2022 के तहत क्रिटिकल थिकिंग पर जोर दिया जाएगा. आज देशभर के मेधावियों को अपनी लोकल भाषा में पढ़ाई का मौका मिल रहा है. इसे और आगे बढ़ाया जाएगा.

Advertisement
X
PM Modi Launches School of Excellence
PM Modi Launches School of Excellence

Mission School of Excellence: प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात दौरे में आज, 19 अक्टूबर 2022 को गांधीनगर पहुंचे हैं. डिफेंस एक्‍सपो (Defense Expo) के उद्घाटन के बाद उन्‍होंने स्‍कूल और एक्सीलेंस (School of Excellence) की भी घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि इन मॉडल स्‍कूल पर केन्‍द्र सरकार 27 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि स्‍कूल ऑफ एक्सीलेंस में NEP 2022 के तहत क्रिटिकल थिकिंग पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपनी भाषा में पढ़ाई पर जोर दिया जाएगा. आज देशभर के मेधावियों को अपनी लोकल भाषा में पढ़ाई का मौका मिल रहा है, पीएम मोदी ने कहा कि इसे और आगे बढ़ाया जाएगा.

उन्‍होंने कहा, 'इतिहास गवाह है कि दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ यूनिवर्सिटी एक समय भारत में बनीं. भारत ने जुल्‍म सहे लेकिन शिक्षा का रास्‍ता कभी नहीं छोड़ा. मुझे विश्‍वास है कि 21वीं सदी में टेक्‍नोलॉजी के इनोवेशन भारत में ही होंगे.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हाल ही में देश ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं की पांचवीं पीढ़ी (5G) युग में प्रवेश किया है. हमने अब तक 4G तक की इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल किया है. अब 5G एक बड़ा बदलाव लाने वाला है.'

बता दें कि यह कार्यक्रम गांधीनगर के त्रिमंदिर दादा नगर कन्वेंशन हॉल में आयोजित हुए. इस कार्यक्रम में लगभग 20,000 शिक्षक और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे. राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी के अनुसार, अगले चार वर्षों में गुजरात राज्य में 50,000 क्लासरूम, 1.5 लाख स्मार्ट क्लासरूम, 5,000 अटल टिंकरिंग लैब और 20,000 कंप्यूटर लैब बनाए जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement