scorecardresearch
 

Pariksha Pe Charcha: दीपिका पादुकोण से लेकर मैरी कॉम तक, परीक्षा पे चर्चा में बच्चों से बात करेंगी ये बड़ी हस्तियां

परीक्षा पे चर्चा में दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ पर बात करेंगी, वहीं मैरी कॉम और अवनी लेखरा जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के अपने अनुभव साझा करके छात्रों को प्रेरित करने का काम करेंगी. आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु स्ट्रेस मैनेजमेंट और माइंडफुलनेस यानी सचेतन पर खास टिप्स देंगे.

Advertisement
X
Pariksha Pe Charcha 2025
Pariksha Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' इस साल 10 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में इस साल बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड आइकन दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम और अवनी लेखरा स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा और तनाव कम करने की टिप्स देगें.

इस साल मुख्य अथितियों में सदगुरु, दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखारा, सोनाली सबरवाल, विक्रांत मेसी, भूमि पाडनेकर, यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी, राधिका गुपता, सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर और स्वास्थ्य प्रभावकार फूड फार्मर शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम में कुल 2,500 चुनिंदा छात्र भाग लेंगे और अपने सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्रालय से पीपीसी किट प्राप्त करेंगे.

जहां दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ पर बात करेंगी, वहीं मैरी कॉम और अवनी लेखरा जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के अपने अनुभव साझा करके छात्रों को प्रेरित करने का काम करेंगी. आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु स्ट्रेस मैनेजमेंट और माइंडफुलनेस यानी सचेतन पर खास टिप्स देंगे.

परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य

इस पहल का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में परीक्षा का तनाव कम करना है. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके सपने पूरा करने में मदद करने के लिए माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन करना है. इस साल भी सेलेक्ट लोगों को भी मीडिया से बातचीत करने का मौका मिल सकता है. ह कार्यक्रम का आठवां संस्करण है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement