scorecardresearch
 

23 स्‍टूडेंट्स के कोरोना पॉजिटिव होने पर ओड‍िशा का ये नामी इंस्‍टीट्यूट कैंपस सील

कोरोना के कहर ने एक बार फ‍िर से तेजी पकड़ी है. ओड‍िशा में XIMB इंस्‍टीट्यूट कैंपस में एक दिन में ही 23 स्‍टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पढ़ें- पूरी रिपोर्ट...

Advertisement
X
भुवनेश्‍वर का XIMB इंस्‍टीट्यूट (Photo: aajtak.in)
भुवनेश्‍वर का XIMB इंस्‍टीट्यूट (Photo: aajtak.in)

ओडिशा में कोरोना वायरस के प्रतिदिन के मामलों में अचानक बढोत्‍तरी हो गई है. पिछले 24 घंटों में 146 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य सरकार जल्द ही लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला करेगी. बता दें कि‍ भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) द्वारा जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के कैंपस को भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) द्वारा सील कर दिया गया है, इसके पीछे वजह यह है क‍ि 23 छात्र संस्थान में Covid-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

इस घटना का पता लगने के बाद, भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे परिसर को सील कर दिया. इससे पहले हाल ही में कटक के एक स्कूल और एक कॉलेज से 42 कोविड​​-19 पॉजिटिव मामले सामने आए थे.

XIMB कैंपस (Photo: aajtak.in)
XIMB कैंपस (Photo: aajtak.in)

व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता कार्य और सख्त प्रवर्तन की निगरानी कर रहे बीएमसी नॉर्थ जोनल के उपायुक्त पुरंदर नंदा ने कहा क‍ि अपने कुछ छात्रों और कर्मचारियों के परीक्षण के बाद XIMB कैंपस को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. अब COVID-19 के अगले परीक्षण के बाद ही कैंपस को दोबारा खोला जाएगा.

XIMB कैंपस (Photo: aajtak.in)
XIMB कैंपस (Photo: aajtak.in)

सरकार ने यह भी व्‍यवस्‍था की है क‍ि कोरोना से क‍ितने लोग प्रभावित हुए हैं, इसके लिए बड़े स्‍तर पर जांच कराई जाएंगी. इसके अलावा कॉलेज परिसर और सभी दस्तावेजों को सेनेटाइज करने की व्‍यवस्‍था भी की गई है. बीएमसी ने पहले ही पूरे कैंपस को साफ कर दिया है जिसमें कक्षाओं, पुस्तकालय, सभागारों आदि को शामिल किया गया है.

Advertisement

इस बीच, कॉलेज के अन्य छात्रों और कर्मचारियों का परीक्षण करने के लिए एक विशेष टीम को परिसर में भेजा गया है. संस्था के छात्रों और कर्मचारियों से नमूने लिए गए और आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए भेजा गया.

अफसरों ने कहा कि घबराने की कोई वजह नहीं है. बीएमसी स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है और वायरस के आगे प्रसार की जांच करने के लिए एहतियाती कदम उठा रहा है. विशेष रूप से ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 146 से ज्‍यादा लोग कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए.  सार्वजनिक स्वास्थ्य (ओडिशा) के निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि COVID-19 दिशानिर्देशों का सख्त प्रवर्तन होगा और लोगों को COVID-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कहा क‍ि राज्य सरकार जल्द ही लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला करेगी.


 

Advertisement
Advertisement