Disaster and Pandemic Management: ओडिशा सरकार ने शनिवार 29 मई को हाई स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में आपदा और महामारी प्रबंधन को शामिल करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया है.
मंत्रिपरिषद ने कहा कि उसे लगा कि राज्य में हर किसी को बार-बार आने वाले चक्रवातों और महामारी जैसी आपदाओं से पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार रहना चाहिए. इसे देखते हुए आपदा और महामारी प्रबंधन को स्कूल कॉलेज के पाठ्यक्रम में जोड़ने का फैसला किया गया है.
We will train every Government employee on the fundamental nature of different kinds of disasters and pandemic management. Government jobs and recruitment will have a mandatory syllabus on disaster and pandemic management: Odisha CM Naveen Patnaik
— ANI (@ANI) May 29, 2021
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, "समय आ गया है कि हम राज्य में एक विशाल नॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करें जो सभी को एक योद्धा बना दे. आज, हम एक भविष्य का निर्णय ले रहे हैं. हम अपने लोगों को बड़े पैमाने पर प्रशिक्षित करेंगे कि ज्ञात आपात स्थितियों से कैसे निपटें और उन स्थितियों पर कैसे प्रतिक्रिया दें जहां परिणाम की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब से, हाई स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स अपने सिलेबस के हिस्से के रूप में आपदा और महामारी प्रबंधन के बारे में जानेंगे. राज्य अपने कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की आपदा और महामारी प्रबंधन की ट्रेनिंग देगा. आपदा और महामारी प्रबंधन सरकारी भर्ती परीक्षाओं के सिलेबस में भी होगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को आपदा और महामारी प्रबंधन पर ट्रेनिंग दी जाएगी.