NIRF India Ranking 2022: NIRF India Rankings 2022 LIVE Updates: राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने आज 15 जुलाई को भारत के टॉप कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी कर दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ इंडिया रैंक 2022 जारी की. रैंकिंग की घोषणा दस कैटेगरी - इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, आर्किटेक्चर, लॉ, मेडिकल, डेंटल, रीसर्च और ओवरऑल के लिए की गई है. ओवरऑल कैटेगरी में इस साल फिर से IIT Madras टॉप कॉलेज बना है. अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग चेक करने के लिए हमारे साथ बने रहें.
रैंकिंग के अनुसार, देश के टॉप फॉर्मेसी कॉलेज इस प्रकार हैं-

रैंकिंग के अनुसार, देश के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज इस प्रकार हैं-

रैंकिंग के अनुसार, देश के टॉप मेडिकल कॉलेज इस प्रकार हैं-

रैंकिंग के अनुसार, देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज इस प्रकार हैं-

देश के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट इस प्रकार है-

NIRF रैंकिंग लिस्ट तैयार करने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी के कई आधार शामिल होते हैं, इनमें- टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन के आधार पर संस्थानों को स्कोर दिए जाते हैं.
टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में दूसरा स्थान पाने पर UGC के चेयरमैन और JNU के पूर्व वीसी एम जगदीश कुमार ने JNU को बधाई दी.
शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इवेंट का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर देखा जा सकता है. लाइव देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
नई दिल्ली की प्रतिष्ठित जामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. पिछले वर्ष रैंक 6 से सुधार कर इस वर्ष JMI ने रैंक 3 हासिल की है.
रैंकिंग की ओवरआल कैटेगरी में इस वर्ष एक बार फिर IIT Madras बेस्ट हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट बना है. पूरी रैंकिंग इस प्रकार है.

NIRF India 2022 रैंकिंग जारी कर दी गई है. देश की टॉप 3 यूनिवर्सिटी ये हैं
1. IIT बेंगलुरू
2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
3. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली