scorecardresearch
 

NEET PG 2021: आज जारी होंगे नीट पीजी के स्कोर कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

NEET PG 2021 Scorecards: कैंडिडेट को अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. NEET PG का रिजल्ट 28 सितंबर, 2021 को घोषित किया गया था.

Advertisement
X
NEET PG 2021 Score Card
NEET PG 2021 Score Card
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 सितंबर को जारी किया गया था रिजल्ट
  • स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा जारी

NEET PG 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG 2021) के स्कोर कार्ड आज, 9 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा जारी किया जाएगा. इस स्कोर कार्ड में उम्मीदवार के मार्क्स होंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

NEET PG 2021 का रिजल्ट 28 सितंबर, 2021 को घोषित किया गया था. फाइनल रिजल्ट और उसके बाद की काउंसलिंग प्रक्रिया उम्मीदवारों को एमडी / एमएस / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पाने में मदद करेगी. कैंडिडेट को अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. 

NEET PG 2021: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे स्कोर कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट पर download score card for NEET PG 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा.  
स्टेप 3: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार का NEET PG 2021 scorecard उनके सामने होगा.
स्टेप 5: कैंडिडेट इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि NEET PG 2021 के स्कोर कार्ड में ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा रैंक और ऑल इंडिया प्रतिशत कोटा कैटेगरी रैंक होगी. कैंडिडेट स्कोर कार्ड सुरक्षित रखें क्योंकि इससे प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में मदद मिलेगी.

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement