scorecardresearch
 

NEET में ग्रेस मार्क्स हटाने पर 6 कैंडिडेट्स का रिजल्ट होगा प्रभावित: NTA सूत्र

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नीट एग्जाम में ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद 6 स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर असर पड़ने वाला है. सूत्रों ने बताया कि समय की हानि के फार्मूले के कारण 6 छात्रों को दिए गए कुल अंकों में से लगभग 60-70 अंक कम किए जाएंगे. इन सूटडेंट्स ने हरियाणा के झज्जर परीक्षा केंद्र में नीट एग्जाम दिया था.

Advertisement
X
NEET 2024
NEET 2024

NEET Re-exam: नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों का री-एग्जाम 23 जून होना है. इसको लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के दौरान लॉस ऑफ टाइम के लिए दिए गए "ग्रेस मार्क्स" को हटाने के बाद 67 टॉपर्स में से 6 उम्मीदवारों के अंकों पर असर पड़ेगा.

6 टॉपर्स के नंबरों पर पड़ेगा असर- सूत्र

नीट परीक्षा को लेकर एनटीए पर आरोप है कि एजेंसी ने मनमाने तरीके से छात्रों को पास करवाया है. छात्रों का कहना है कि कैंडिडेट्स को पास करवाने के लिए लॉस ऑफ टाइम का बहाना देकर ग्रेस मार्क्स के जरिये नंबर बांटे गए हैं. एनटीए के इस कदम पर चले लम्बे विवाद के बाद एजेंसी ने ग्रेस मार्क्स हटाकर री-एग्जाम का फैसला लिया है. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि दोबारा परीक्षा कराने से छात्रों की रैंक और उनके मार्क्स पर असर पड़ने वाला है. 67 टॉपर्स में से 6 छात्रों के रिजल्ट पर गहरा असर पड़ेगा, जिन्होंने हरियाणा में स्थिति झज्जर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी थी. इन छात्रों के 60 से 70 तक अंक कट सकते हैं.

कल सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच की याचिका पर कही ये बात

Advertisement

बुधवार को सुनवाई के लिए आई चार याचिकाओं में से एक याचिका में नीट परीक्षा के पेपर लीक की CBI जांच की मांग की गई थी. इस याचिका में बड़े स्तर पर पेपर लीक की घटनाओं का हवाला देते हुए मनमाफिक परीक्षा केंद्र चुनने के लिए अपनाए जा रहे हथकंडों का भी जिक्र है. मसलन, ओडिशा, झारखंड और गुजरात जैसे राज्यों के छात्रों ने NEET परीक्षा देने के लिए गुजरात के गोधरा में एक खास सेंटर चुना था. इन छात्रों ने NEET क्लियर करने और गोधरा में एक ख़ास सेंटर जय जलाराम स्कूल में अपना सेंटर चुनने के लिए 10 लाख रुपए रिश्वत दी थी. 

नीट को लेकर दाखिल चार अलग-अलग याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया. पीठ ने इस नोटिस का जवाब 2 हफ्ते में दाखिल करने को कहा है. इन याचिकाओं पर भी 8 जुलाई को अगली सुनवाई मूल याचिका के साथ ही होगी. याचिकाकर्ता ने सीबीआई जांच की मांग की. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा आज ही CBI के जांच के आदेश दे सकते है क्या?? नहीं न, कोर्ट ने फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया की हमने ग्रेस मार्किंग पाए 1563 छात्रों के दुबारा परीक्षा का कोई आदेश नहीं दिया. यह एनटीए का फैसला था कि दोबारा परीक्षा करवाई जाएं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement