scorecardresearch
 

MPPEB Paper Leak: पेपर लीक के आरोप पर PEB ने दी प्रतिक्रिया, एक्‍सपर्ट कमेटी को सौंपी जांच

MPPEB Paper Leak: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से PEB की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मंगलवार शाम को PEB की तरफ से बयान जारी किया गया. बोर्ड ने छात्रों को आश्‍वस्‍त किया है कि मामले में पूरी पारदर्शिता से जांच की जाएगी. इसके लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है.

Advertisement
X
MPPEB Paper Leak:
MPPEB Paper Leak:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रोफेशनक एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने जारी किया बयान
  • परीक्षा के प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट हुआ था वायरल

MPPEB Paper Leak: मध्य प्रदेश में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) में आए प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट वायरल होने के मामले में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से PEB की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मंगलवार शाम को PEB की तरफ से बयान जारी किया गया. बोर्ड ने छात्रों को आश्‍वस्‍त किया है कि मामले में पूरी पारदर्शिता से जांच की जाएगी. इसके लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है.

PEB ने ट्विटर पर लिखा, "PEB द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के संबंध में एक अभ्यर्थी के स्क्रीन फोटो के वायरल होने की शिकायत मिली है. पीईबी द्वारा इस शिकायत के निराकरण के लिए विशेषज्ञ एजेंसी को पत्र लिखकर आगामी निर्णय के लिए विस्त़ृत रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद PEB द्वारा फैसला लिया जाएगा. पीईबी सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता के लिए PEB प्रतिबद्ध है."

दरअसल, 25 मार्च को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्रों का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था जिसमें ग्वालियर के रहने वाले मदन मोहन ने दावा किया था कि पेपर लीक हुआ है. स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेस ने इसके बाद शिवराज सरकार पर हमला बोला था.

 

Advertisement
Advertisement