scorecardresearch
 

College Reopen: महाराष्ट्र में खुलने लगे विवि-कॉलेज, कैंपस में वैक्सीन की दोनो डोज वालों को एंट्री

College Reopen: महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने राज्य के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय 20 अक्टूबर से फिजिकल क्लासेज संचालित करने की अनुमति दी थी. कक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को टीके की दोनों डोज लगी होनी चाहिए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

College Reopen: कोरोना के एक लंबे दौर के बाद अब कॉलेज कैंपस फिर से गुलजार हो रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने सभी गैर-कृषि कॉलेजों, राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों को फिजिकल क्लासेज आयोजित करने की अनुमति दी है. 

राज्य सरकार ने केवल पूर्ण टीकाकरण वाले छात्रों को ही फिजिकल क्लासेज में हिस्सा लेने की अनुमति दी है. जो छात्र पूरी तरह से वैक्सीनेशन पैरामीटर के मद्देनजर शारीरिक कक्षाओं में शामिल नहीं हो सकते हैं, वे ऑनलाइन लाइव लेक्चर में हिस्सा ले सकते हैं. महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने राज्य के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय 20 अक्टूबर से फिजिकल क्लासेज संचालित करने की अनुमति दी थी. कक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को टीके की दोनों डोज लगी होनी चाहिए. 

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते डेढ़ साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद 4 अक्टूबर को कक्षा 5 से 12 के लिए स्कूल फिर से खुल गए. इसके बाद राज्य सरकार ने बुधवार से सभी गैर-कृषि कॉलेजों, राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों को शारीरिक कक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दी थी.

Advertisement

श‍िक्षामंत्री ने पिछले हफ्ते कहा था कि हर विश्वविद्यालय को इससे संबद्ध कॉलेजों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करनी चाहिए. सरकार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, मुंबई विश्वविद्यालय ने रविवार को इससे संबद्ध सभी कॉलेजों के लिए एसओपी जारी कर दिया था. अब यूजी दाख‍िले के बाद कैंपस में पहले दिन छात्रों में काफी उत्साह दिखा. 

एसओपी के अनुसार, कक्षाओं में कुल क्षमता के केवल 50 प्रतिशत छात्र ही हो सकते हैं. साथ ही कॉलेजों को छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन सत्र के लिए विकल्प देना चाहिए. मुंबई विश्वविद्यालय के एसओपी के अनुसार, संस्थानों को शारीरिक सत्र में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र और कर्मचारियों के कोविड​​​​-19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र का रिकॉर्ड रखना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement