scorecardresearch
 

मणिपुर में भी खुलेंगे 9वीं से 12वीं के स्‍कूल, सरकार ने तय की ये डेट

Manipur Schools Reopen: सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. स्‍कूलों को 27 जनवरी 2021 से क्‍लासेज शुरू करने की इजाजत दी गई है ताकि इस सत्र की परीक्षाओं की तैयारी भी की जा सके.

Advertisement
X
Manipur Schools Reopen
Manipur Schools Reopen
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27 जनवरी से स्‍कूलों में क्‍लास लगेंगी
  • पैरेंट्स कंसेंट लेटर जरूरी होगा

Manipur Schools Reopen: 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद मणिपुर में कक्षा 9वीं से 12वीं के स्कूलों को 27 जनवरी से फिर से खोल दिया जाएगा. मणिपुर कैबिनेट ने 27 जनवरी से कक्षा 9 और उसके ऊपर की कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. राज्‍य शिक्षा विभाग ने COVID-19 महामारी के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान को पूरा करने के लिए सख्त SOP के साथ कक्षाएं फिर से शुरू करने की व्यवस्था की है.
 
मणिपुर सरकार के अनुसार, कक्षाओं में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों का पहले COVID-19 टेस्‍ट किया जाएगा और केवल नेगेटिव रिपोर्ट वाले छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. स्‍कूल अटेंड करने के लिए छात्रों को अपने अभिभावकों से सहमति पत्र भी लेना होगा. पैरेंट कंसेट लेटर के बगैर भी छात्रों को स्‍कूल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV
 
मणिपुर सरकार के शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को एक आदेश जारी किया और कहा कि, सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. स्‍कूलों को 27 जनवरी 2021 से क्‍लासेज शुरू करने की इजाजत दी गई है ताकि इस सत्र की परीक्षाओं की तैयारी भी की जा सके.
 
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्राधिकारियों (सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों) को इस संबंध में SOP जारी कर दी है तथा फिलहाल के लिए नए शैक्षणिक सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया को तुरंत रोकने का भी निर्देश दिया है. सरकारी आदेश के अनुसार, "यह निर्देश राज्य बोर्ड के साथ-साथ CBSE से जुड़े राज्य भर के स्‍कूलों में एक समान शैक्षणिक सत्र को बनाए रखने के उद्देश्य से दिया गया है." 
 
मणिपुर सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 12 मार्च 2020 से COVID-19 के खतरे को देखते हुए बंद किया था. मणिपुर में अब तक 28,919 COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें से 28,308 मरीज बीमारी से ठीक हो गए हैं और 367 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब कोरोना के 244 एक्टिव केस हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement