Covid19: देश में बढ़ रहे Covid19 मामलों को देखते हुए, मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ओपन बुक एग्जाम आयोजित किया जाएगा. एजेंसी के अनुसार, शिक्षामंत्री ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ओपन-बुक एग्जाम आयोजित किए जाएंगे, जैसे फर्स्ट ईयर और सेकण्ड ईयर की परीक्षा के लिए किए गए थे.
उन्होंने आगे कहा, "हमें जुलाई में सामान्य क्लासेज शुरू होने की उम्मीद है लेकिन तब तक कॉलेज में कोई परीक्षा नहीं होगी." देश में शनिवार को अब तक के सबसे ज्यादा 2.34 लाख संक्रमण के मामले सामने आए थे जबकि रविवार को देशभर में कोरोना 2.60 लाख से अधिक नए केस सामने आए. देशभर में कोरोना के कारण 1400 से अधिक मौतें भी हुई हैं. सभी राज्यों में संक्रमण को तेजी से काबू करने की कोशिश की जा रही है.
मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ही 9वीं और 11वीं के फाइनल एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं. बेकाबू संक्रमण के चलते ही आज 18 अप्रैल को NTA ने JEE Main 2021 अप्रैल सेशन की परीक्षा स्थगित कर दी है जबकि उत्तराखण्ड बोर्ड ने भी 10वीं के एग्जाम रद्द कर दिए हैं. CBSE समेत अन्य बोर्ड भी परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं.