scorecardresearch
 

JNU ने स्‍टूडेंट्स और फैकल्‍टी के लिए जारी की नई कोरोना एडवाइज़री जारी, सख्‍त किए नियम

नई एडवाइजरी में छात्रों को सलाह दी गई है कि वे तब तक अपने हॉस्टल से बाहर न आएं जब तक बेहद जरूरी न हों. जहां भी कार्यालयों में भीड़ लगने की चिंता है, वहां विभाग प्रमुख काम के घंटों और कर्मचारियों की कम संख्या की योजना बना सकते हैं.

Advertisement
X
JNU (File Photo)
JNU (File Photo)

पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए दिल्‍ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (JNU) ने अपने स्‍टूडेंट्स और फैकल्‍टी के लिए नई एडवाइज़री जारी की है. कैंपस में सार्वजनिक स्थानों, लाइब्रेरी, लेबोरेट्री, मार्केट और हॉस्‍टल में Covid-19 प्रोटोकॉल के सख्त नियम लागू किए गए हैं.

यूनिवर्सिटी का कहना है कि सुरक्षा उपाय तभी प्रभावी होंगे जब छात्र भी सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क के नियमों का सख्‍ती से पालन करेंगे.

नई एडवाइजरी में डीन, चेयरपर्सन और डिपार्टमेंट हेड्स से अनुरोध किया गया है कि वे सख्‍ती बरतें. जैसा कि कैंपस के फेज़ ओपनिंग के समय लेबोरेट्री की समयसीमा निर्धारित थी, वैसी ही जारी रहनी चाहिए. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे तब तक अपने हॉस्टल से बाहर न आएं जब तक बेहद जरूरी न हों.

साथ ही यह भी कहा गया है कि जहां भी कार्यालयों में भीड़ लगने की चिंता है, वहां विभाग प्रमुख काम के घंटों और कर्मचारियों की कम संख्या की योजना बना सकते हैं. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन होना चाहिए. छोटी लाइब्रेरी जहां कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो नहीं हो सकता, वे बंद ही रहेंगी.

Advertisement

महाराष्‍ट्र से आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव RT-PCR टेस्‍ट रिपोर्ट होनी जरूरी है जो 72 घंटों से अधिक पुरानी न हो. रिपार्ट न होने पर 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहना होगा.

 

Advertisement
Advertisement