scorecardresearch
 

JNU Election 2024: ABVP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, अध्यक्ष पद की रेस में उमेशचंद्र अजमीरा का नाम

JNU Election 2024: जेेएनयू छात्र संघ चुनाव की फाइनल लिस्ट 16 मार्च को जारी की जाएगी. इसके बाद शाम चार बजे के करीब विश्वविद्यालय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेगा. इसके बाद अगले दिन से मार्च तक सभी कैंडिडेट अपने साथियों के साथ जेएनयू के सभी स्कूलों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे. 20 तरीख तक यह प्रचार-प्रसार जारी रहेगा. 20 तारीख की शाम को प्रेसिडेंशियल डिबेट की जायेगी.

Advertisement
X
JNU Election (सांकेतिक तस्वीर)
JNU Election (सांकेतिक तस्वीर)

JNU Election 2024: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव (JNU Election 2024) के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के अलावा 42 काउंसलर के लिए चुनाव होने हैं. इन 42 काउंसलरों का चुनाव 16 स्कूलों और एक स्पेशल कंबाइंड सेंटर में संपन्न होंगे. चुनाव नामांकन की अंतिम तिथि 15 मार्च थी और 16 मार्च चुनाव नामांकन से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. जेएनयू में चार साल बाद 22 मार्च को चुनाव होंगे.

16 मार्च को फाइनल लिस्ट जारी होने के 17 मार्च तक सभी कैंडिडेट अपने साथियों के साथ जेएनयू के सभी स्कूलों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे. 20 तरीख तक यह प्रचार-प्रसार जारी रहेगा. 20 तारीख की शाम को प्रेसिडेंशियल डिबेट की जायेगी. इस चुनान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के साथ प्री-कैंपेन शुरू कर दिया है.

एबीवीरी की ओर से घोषित पोस्ट वाइज प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं-

  • अध्यक्ष: उमेश चंद्र अजमीरा (शोधार्थी, स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज)
  • उपाध्यक्ष: दीपिका शर्मा (शोधार्थी, स्कूल ऑफ़ एनवायरमेंटल साइंसेज)
  • सचिव: अर्जुन आनंद (शोधार्थी, स्पेशल सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट स्टडीज)
  • संयुक्त सचिव: गोविन्द डांगी (शोधार्थी, स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज)

ABVP का हॉस्टल टू हॉस्टल, क्लास टू क्लास कैंपेन शुरू
एबीवीपी के कार्यकर्ता अलग-अलग समूहों में हॉस्टल टू हॉस्टल, क्लास टू क्लास कैंपेन के द्वारा प्रत्येक छात्र तक पहुंच रहें है. चुनाव प्रचार को प्रभावी बनाने के लिए एबीवीपी जेएनयू के सभी हॉस्टल्स और स्कूल्स लेवल पर छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर रहा है. साथ ही विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में किए गए पिछले 5 वर्षों के काम के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

एबीवीपी जेएनयू के मंत्री विकास पटेल ने कहा कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरी तरह तैयार है. हम छात्रों के बीच से मुद्दों की समझ रखने वाले संभावित जेएनयूएसयू प्रत्याशियों के माध्यम से अभाविप का स्टूडेंट सेन्ट्रिक एजेंडा जेएनयू के छात्रों के बीच रखेंगे. छात्र-छात्राओं से संवाद के आधार पर जिम्मेदार और प्रभावी जेएनयूएसयू के लिए अभाविप अपना घोषणापत्र जारी करेगी. छात्रों की समस्याओं, आवश्यकताओं एवं मांगो को समझकर उसके अनुरूप समाधान तक पहुंचाने के लिए संघर्ष एवं कार्य करने वाला एकमात्र संगठन विद्यार्थी परिषद जेएनयू में सदैव से रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement