scorecardresearch
 

JEE Mains 2026: जेईई मेन्स 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें प्रोसेस

इस बार जेईई मेन्स में दो परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहली परीक्षा जनवरी और दूसरी अप्रैल में होगी. जेईई मेन्स 2026 सत्र 1 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. आवेदन करने का सीधा लिंक यहां दिया गया है. 

Advertisement
X
इस बार जेईई मेन्स परीक्षा दो बार होगी. पहला सत्र 21 से 30 जनवरी 2026 तक और दूसरा 1 से 10 अप्रैल 2026 तक. ( Photo: AI Generated)
इस बार जेईई मेन्स परीक्षा दो बार होगी. पहला सत्र 21 से 30 जनवरी 2026 तक और दूसरा 1 से 10 अप्रैल 2026 तक. ( Photo: AI Generated)

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन्स 2026 सत्र 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2026 सत्र 1 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2025 है. परीक्षा शहर का विवरण जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक जारी किया जाएगा.

कब होगी परीक्षा
सत्र 1 की परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी, 2026 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार केवल सत्र 1 (जनवरी 2026) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और तदनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को सत्र 2 (अप्रैल 2026) परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक अलग अवसर दिया जाएगा (यदि सत्र 1 के लिए आवेदन किया है तो उसी आवेदन संख्या का उपयोग करके) और शुल्क भुगतान विकल्प भी दिया जाएगा, जिसके लिए बाद में एक अधिसूचना जारी की जाएगी. यदि उम्मीदवार केवल सत्र 2 (अप्रैल 2026) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे बाद में पंजीकरण कर सकते हैं और उस सत्र के लिए आवेदन पत्र लाइव होने पर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

Advertisement

जेईई मेन्स 2026 की परीक्षा दो बार होगी
जेईई मेन्स परीक्षा का आधिकारिक नोटिस 19 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ है. इस बार परीक्षा दो सत्रों में होगी. पहला सत्र 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक होगा. दूसरा सत्र 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 तक होगा. 

इस परीक्षा में दो पेपर होंगे 
पेपर 1 बी.ई. (Bachelor of Engineering) और बी.टेक (Bachelor of Technology) कोर्सों में एडमिशन के लिए होगा. इससे एनआईटी, आईआईटी, सीएफटीआई और राज्य या केंद्र सरकार के टेक्निकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.
पेपर 2 बी.आर्क (Bachelor of Architecture) और बी.प्लानिंग (Bachelor of Planning) कोर्सों के लिए होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

  • 1. एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • 2. होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स 2026 सत्र 1 लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा.
  • 4. पंजीकरण हो जाने के बाद आवेदन पत्र भरें.
  • 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • 6 आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement