scorecardresearch
 

JAC 10th, 12th Board Exam 2021: रद्द नहीं किए गए हैं बोर्ड एग्‍जाम, झारखंड बोर्ड ने दी जानकारी

JAC 10th, 12th Board Exam 2021: बोर्ड ने चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा रद्द करने का फैसला JAC नहीं लेगा. यह निर्णय राज्‍य के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लिया जाएगा. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

Advertisement
X
JAC 10th 12th Board Exam 2021:
JAC 10th 12th Board Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम रद्द करने का फैसला आपदा प्रबंधन विभाग लेगा
  • बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है

JAC 10th, 12th Board Exam 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि परीक्षाएं रद्द किए जाने की जानकारी गलत है, बोर्ड ने अभी तक एग्‍जाम रद्द करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है. बोर्ड अधिकारी ने कहा, "परीक्षा रद्द होने की जो भी जानकारी फैलाई जा रही है, वह अफवाह है. छात्रों से अनुरोध है कि वे उन पर विश्वास न करें."

बोर्ड ने चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा रद्द करने का फैसला JAC नहीं लेगा. यह निर्णय राज्‍य के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लिया जाएगा. बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की जा रही थी जिसे बोर्ड ने भ्रामक बता दिया है. परीक्षाओं पर फैसला अब जल्‍द लिया जा सकता है. 

बोर्ड ने 17 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 की फाइनल परीक्षा स्थगित कर दी थी और कहा था कि वह आगे के निर्णय लेने से पहले 01 जून को कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगा. परीक्षा 04 मई से 21 मई तक आयोजित की जानी थी. केन्‍द्र सरकार द्वारा CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद से झारखण्‍ड बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने की खबरें सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी थीं.

Advertisement

बोर्ड परीक्षाओं पर अब राज्‍य का आपदा प्रबंधन विभाग फैसला लेगा. विभाग राज्‍य में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा करेगा और निर्णय करेगा कि बोर्ड एग्‍जाम आयोजित किए जा सकते हैं अथवा नहीं. यदि परीक्षाएं स्‍थगित की जाती है, तो JAC को छात्रों को पास करने के लिए मार्किंग स्‍कीम तैयार करनी होगी. कोई भी आधिकारिक जानकारी जल्‍द ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement