Interview Questions: सरकारी नौकरी के लिए जो इंटरव्यू होता है उसमें इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कन्फ्यूज हो जाता है. वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठता है. यह सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यह सवाल अजीबो-गरीब होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.
सवाल- ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब- प्लैटीपस और एकिड्ना.
सवाल- माउंट एवरेस्ट की खोज से पहले कौन सा माउंटेन सबसे ऊंचा था?
जवाब- माउंट एवरेस्ट.
सवाल- किस देश में दो प्रेसिडेंट होते हैं?
जवाब- सैन मरीनो.
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो ठंड में भी पिघल जाती है?
जवाब- मोमबत्ती.
सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड.
सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब: भालू.
सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: संगणक.
सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कंगारू चूहा.
ये भी पढ़ें -