scorecardresearch
 

IIT Placement: शुरू हो रहे हैं आईआईटी दिल्ली प्लेसमेंट, संस्थान का दावा- 2024 में 95% को मिल गया रोजगार

IIT Delhi placements: आईआईटी दिल्ली की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले प्लेसमेंट राउंड यानी सत्र 2023-2024 के दौरान ऑन-कैंपस हायरिंग एक्टिविटिज के माध्यम से 1222 यूनिक जॉब ऑफर और 741 यूनिक इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त हुए थे. आगामी सत्र के लिए उत्साह अगस्त 2024 में स्नातक छात्रों के बीच किए गए एक्जिट सर्वे पर आधारित है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

IIT Delhi placements: हर साल दिसंबर की शुरुआत के साथ सभी IITs में प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत होती है और इस साल भी आईआईटी प्लेसमेंट अपने तय समय में शुरू होने जा रही हैं. इस मौके पर, IIT दिल्ली बड़ी संख्या में रिक्रूटर्स का स्वागत करने के लिए तैयार है. आईआईटी दिल्ली में 2 दिसंबर 2024 से प्लेसमेंट शुरू होंगे.

IIT दिल्ली के करियर सर्विसेज ऑफिस (OCS) के प्रोफेसर आर. अयोथिरामन और प्रोफेसर नरेश दत्ला ने कहा, "हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है कि हमारे सभी छात्र जो 2024-25 में हमारी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं, अपनी क्षमता और अपेक्षा के हिसाब से करियर के अवसर पा सकें. आने वाले हफ्तों में बड़ी संख्या में प्रोफाइल IIT दिल्ली का दौरा करने वाली हैं और हमें विश्वास है कि यह सभी आकांक्षी छात्रों की जरूरतों को पूरा करेगी. IIT दिल्ली रिक्रूटर्स का स्वागत करता है. हमारे छात्रों की प्रतिभा, क्षमता और ड्राइव अद्वितीय है, और हमें विश्वास है कि इस प्रैक्टिस के आखिर में रिक्रूटर सहमत होंगे. हम अपने सभी छात्रों को आगामी प्लेसमेंट सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

केवल 5% छात्रों को ही तलाश रहे हैं करियर

Advertisement

आईआईटी दिल्ली की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले प्लेसमेंट राउंड यानी सत्र 2023-2024 के दौरान ऑन-कैंपस हायरिंग एक्टिविटिज के माध्यम से 1222 यूनिक जॉब ऑफर और 741 यूनिक इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त हुए थे. आगामी सत्र के लिए उत्साह अगस्त 2024 में स्नातक छात्रों के बीच किए गए एक्जिट सर्वे पर आधारित है. सर्वेक्षण से पता चला कि केवल 5% छात्र अभी भी करियर के मौके तलाश कर रहे थे. इन छात्रों का एक बड़ा हिस्सा विदेश में पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च के अवसर तलाश रहे पीएचडी स्कॉलर्स हैं.

कैंपस प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या 25% बढ़ी

यह ध्यान दिया गया है कि 2023-24 में ऑन-कैंपस प्लेसमेंट का लाभ उठाने वाले छात्रों की संख्या 2022-23 की तुलना में लगभग 25% बढ़ गई है, जिसमें पीएचडी स्कॉलर्स की संख्या में 6 गुना वृद्धि हुई है. 2023-24 में कुल स्नातकों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 10% अधिक है और पीएचडी स्नातकों की संख्या 30% अधिक है. 

पिछले साल से 7 गुना बढ़ी ऑफर की संख्या

इस साल, पहली बार, IIT दिल्ली ने जून 2024 में पीएचडी स्कॉलर्स के लिए एक स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की, जिससे पिछले साल की तुलना में ऑफर की संख्या 7 गुना बढ़ गई. शुरुआत में ही सफलता के बावजूद, इनमें से अधिकांश स्नातक ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से रखे जाते हैं, जैसा कि अपेक्षित है क्योंकि उन्हें विशिष्ट भूमिकाओं को भरने के लिए भर्ती किया जाता है. बता दें कि IIT दिल्ली अब छात्रों को मिलने वाले हाई पैकेजों की जानकारी नहीं देता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement