scorecardresearch
 

IIT Delhi Placement 2024: IIT दिल्ली के छात्रों को मिल रहे बड़ी कंपनियों के ऑफर, विदेश में मिली कई नौकरियां

आईआईटी दिल्ली का प्लेसमेंट सीजन इस वर्ष सफल होता दिख रहा है, जिसमें 1200 से अधिक जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी शामिल हैं. प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, और क्वालकॉम ने डबल डिजिट ऑफर दिए हैं. 50+ अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी प्राप्त हुए हैं, जिनमें जापान, यूके और अमेरिका से शामिल हैं.

Advertisement
X
IIT Delhi Placement 2024
IIT Delhi Placement 2024

IIT दिल्ली का प्लेसमेंट सीजन इस साल काफी सफल होता नजर आ रहा है. आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के प्लेसमेंट सत्र में अब तक 1200 से अधिक जॉब ऑफर प्राप्त किए हैं, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी शामिल हैं. लगभग 1150 छात्र ऐसे हैं जिन्हें अनूठे रूप से चयनित किया गया है. यह प्लेसमेंट सत्र अभी भी जारी है.

इस वर्ष के प्लेसमेंट सत्र में अमेरिकी एक्सप्रेस, बार्कलेज, बीसीजी, ब्लू स्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, ड्यूश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स, गूगल, ग्रैविटोन रिसर्च कैपिटल, इंटेल इंडिया, मेशो, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट, ओला, ओरेकल, पयु, क्वाडे, क्वालकॉम, रोबस्ट रिजल्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, शिपरॉकेट, स्क्वेयरपॉइंट कैपिटल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, ट्राइडेंट ग्रुप, और ट्यूरिंग ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने डबल डिजिट ऑफर दिए हैं.

इस पहले चरण में छात्रों को जापान, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, ताइवान, यूएई, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई वैश्विक क्षेत्रों से 15+ प्रतिष्ठित संगठनों से 50+ अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी प्राप्त हुए हैं. प्लेसमेंट के इस सत्र पर टिप्पणी करते हुए, करियर सर्विसेज कार्यालय के प्रोफेसर-इन-चार्ज, प्रो. नरेश वर्मा डेटला ने कहा, "आईआईटी दिल्ली की शुरुआत बेहद अच्छी रही है और अब तक इसकी प्रगति भी शानदार रही है. हमें विश्वास है कि आगामी दिनों में भी यही रुझान जारी रहेगा. करियर सर्विसेज ऑफिस आने वाले दिनों में छात्रों के लिए कंपनियों और जॉब प्रोफाइल की श्रेणी बढ़ाने पर केंद्रित है.”

Advertisement

प्रो. सुरेश नीलकांतन, सह-प्रोफेसर-इन-चार्ज, ओसीएस, आईआईटी दिल्ली ने कहा, “हम अपने भर्तीकर्ताओं का छात्रों की प्रतिभा और क्षमता को मान्यता देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं और छात्रों को उनकी कठिन मेहनत और अद्वितीय प्रयासों के लिए बधाई देते हैं." यह प्लेसमेंट सत्र, जो अगले सेमेस्टर के अंत तक जारी रहेगा, का उद्देश्य आईआईटी दिल्ली के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों का सफल प्लेसमेंट है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement