scorecardresearch
 

IIMC में सरकारी नौकरी पाने का मौका, इन 7 पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन का तरीका

IIMC Jobs 2024: आईआईएमसी में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, आरक्षण, आवेदन प्रक्रियाओं और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए IIMC की वेबसाइट https://www.iimc.gov.in पर जाकर वैकेंसी सेक्शन को देख सकते हैं.

Advertisement
X
Indian Institute of Mass Communication
Indian Institute of Mass Communication

Government Job in IIMC: देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) की ओर से सरकारी नौकरी पर भर्ती निकाली है. आईआईएमसी ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 7 पदों के लिये ये भर्ती निकाली हैं. ये 7 पद हैं: सहायक संपादक, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, पुस्तकालय और सूचना सहायक, तकनीकी सहायक (ऑडियो/विजुअल) और पुस्तकालय क्लर्क.

Direct Link to Apply

इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, आरक्षण, आवेदन प्रक्रियाओं और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए IIMC की वेबसाइट https://www.iimc.gov.in पर जाकर ‘वैकेंसी’ सेक्शन को देख सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र 25 जून, 2024 से उपलब्ध हैं. आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2024 है. इसके अतिरिक्त, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 12 अगस्त, 2024 को शाम 6:00 बजे से पहले संस्थान में जमा करानी होगी. ऑनलाइन आवेदन लिंक https://iimcnt.samarth.edu.in पर भी उपलब्ध है. अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप https://www.iimc.gov.in/vacancy पर लॉग इन कर सकते हैं.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा वर्ष 1965 में स्थापित, आईआईएमसी जनसंचार शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक प्रमुख संस्थान है. देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं द्वारा किए गए सर्वे में आईआईएमसी को पिछले कई वर्षों से जनसंचार शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त है. आईआईएमसी को जनवरी, 2024 में डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी का दर्जा भी प्राप्त हुआ है. इस शैक्षणिक सत्र से संस्थान पहली बाद दो मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम भी शुरू करने जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि पत्रकारिता और जनसंचार के लिए अग्रणी संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) को यूजीसी की सलाह पर शिक्षा मंत्रालय ने 31 जनवरी को विशिष्ट श्रेणी के तहत एक डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया है. यह घोषणा आईआईएमसी नई दिल्ली, जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) में स्थित इसके पांचों क्षेत्रीय परिसरों तक लागू होगी. 

इस नई स्थिति के साथ अब आईआईएमसी स्टूडेंट्स को डॉक्टरेट डिग्री सहित डिग्री कोर्सेज ऑफर कर सकता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को जानकारी दी है कि भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) को डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता दी गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement