IGNOU Admission Process: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 16 जुलाई 2025 को शैक्षणिक वर्ष जुलाई 2025 के लिए नए एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों में जुलाई 2025 सत्र में आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को अब इन कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण के लिए 31 जुलाई 2025 तक का समय मिलेगा. अंतिम तिथि 31 जुलाई है.
विश्वविद्यालय ने सभी ऑनलाइन मोड कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए कार्यक्रमों की सूची आधिकारिक वेबसाइट -ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध है. छात्र कार्यक्रमों की जांच कर सकते हैं और तदनुसार आवेदन कर सकते हैं.
IGNOU के एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है, "ODL और ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी अधिसूचित कार्यक्रमों के संबंध में जुलाई, 2025 के नए प्रवेश की अंतिम तिथि को 31 जुलाई, 2025 तक और बढ़ाया गया है."
IGNOU का एडमिशन फॉर्म कैसे भरें:
Step 1: अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर जाएं.
Step 2: इसके बाद 'ऑनलाइन पंजीकरण' टैब पर जाएं और उसके बाद 'नए प्रवेश' पर क्लिक करें.
Step 3: 'नए पंजीकरण' टैब पर क्लिक करें
Step 4: सभी आवश्यक पंजीकरण विवरण भरें
Step 5: 'उपयोगकर्ता नाम' और 'पासवर्ड' सेट करें
Step 6: सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें
Step 7: ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन विवरण के साथ, उसी का उपयोग करके लॉगिन करें और आवश्यक सभी विवरण भरें
Step 8: अध्ययन किए जाने वाले कार्यक्रम का चयन करें
Step 9: इग्नू पंजीकरण फॉर्म जमा करें.
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले इन बातों का ध्यान रखें–
फॉर्म जमा करते समय ध्यान रखे कि स्कैन की गई तस्वीर 100 KB से कम की होनी चाहिए. स्कैन किए गए हस्ताक्षर 100 KB से भी कम के होने चाहिए. संबंधित शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई प्रति 200 KB से कम की होगी. इसके बाद अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि कोई हो) 200 KB से कम की होनी चाहिए. वहीं,अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (SC/ST/OBC) श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति 200 KB से कम की अपलोड करनी होगी.