scorecardresearch
 

CS एग्जीक्यूटिव परीक्षा का परिणाम जारी, ICSI की इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

सीएसईईटी जुलाई 2025 का परिणाम, प्रत्येक उम्मीदवार के विषयवार अंकों के विवरण के साथ, icsi.edu पर उपलब्ध करा दिया गया है. आईसीएसआई ने सीएसईईटी जुलाई 2025 परीक्षा 5 जुलाई और 7 जुलाई को आयोजित की थी.

Advertisement
X
इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. (Photo: Freepik)
इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. (Photo: Freepik)

ICSI CS Executive Entrance Exam Result 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) आज, 16 जुलाई को कंपनी सचिव एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (CSEET) जुलाई 2025 का परिणाम घोषित कर दिए हैं. सीएसईईटी परिणाम 2025 की तिथि और समय के अनुसार, जुलाई 2025 सीएसईईटी परिणाम दोपहर 2 बजे जारी किया गया है.

सीएसईईटी जुलाई 2025 का परिणाम, प्रत्येक उम्मीदवार के विषयवार अंकों के विवरण के साथ, icsi.edu पर उपलब्ध करा दिया गया है. आईसीएसआई ने सीएसईईटी जुलाई 2025 परीक्षा 5 जुलाई और 7 जुलाई को आयोजित की थी.

सीएसईईटी जुलाई 2025 सत्र का औपचारिक ई-परिणाम-सह-अंक विवरण (e-result-cum-marks statement) परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद संस्थान की वेबसाइट icsi.edu पर लाइव कर दिया गया है. आईसीएसआई ने बताया कि सीएसईईटी जुलाई 2025 परिणाम-सह-अंक विवरण की भौतिक प्रति उम्मीदवारों को जारी नहीं की जाएगी.

How To Check ICSI CSEET Result 2025: 

Step 1: रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले icsi.edu वेबसाइट पर जाएं.

Step 2: इसके बाद CSEET जुलाई 2025 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: अगली विंडो में, यूनीक आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें.

Step 4: CSEET जुलाई 2025 परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें.

CSEET जुलाई 2025 चार पेपरों के लिए आयोजित किया गया था. पेपर 1 - व्यावसायिक संचार, पेपर 2 - कानूनी योग्यता और तार्किक तर्क, पेपर 3 - आर्थिक और व्यावसायिक वातावरण, और पेपर 4 - समसामयिक मामले और मात्रात्मक योग्यता. उम्मीदवारों को CSEET उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक पेपर - पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4 को अलग-अलग मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और सभी पेपरों को मिलाकर कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है. गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्केंग नहीं होगी.

Advertisement

CSEET साल में चार बार आयोजित की जाती है. जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर. यह परीक्षा रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की जाती है. 2026 में 12वीं कक्षा में बैठने वाले, या 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले, या स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार सीएसईईटी के माध्यम से सीएस कोर्स में शामिल हो सकते हैं.

सीएसईईटी नवंबर 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है.आवेदक 15 अक्टूबर तक icsi.edu पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.सीएसईईटी नवंबर 2025 परीक्षा 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी.यह परीक्षा चार पेपरों - व्यावसायिक संचार, कानूनी योग्यता और तार्किक तर्क, आर्थिक और व्यावसायिक वातावरण, और समसामयिक मामले और मात्रात्मक योग्यता - के लिए आयोजित की जाएगी।

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement