scorecardresearch
 

HPSSC Suspended: हिमाचल प्रदेश स्टाफ सलेक्शन कमीशन बोर्ड हुआ सस्पेंड, पेपर लीक के चलते फैसला

HPSSC Suspended: पिछले दिनों JOA (IT) जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट भर्ती पेपर लीक का मामला सामने आया था जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. प्रदेश सरकार ने पूरे आयोग को ही फिलहाल सस्‍पेंड करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
HPSSC Suspended
HPSSC Suspended

HPSSC Suspended: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए हिमाचल प्रदेश स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (HPSSC) को सस्‍पेंड कर दिया है. पिछले दिनों JOA (IT) जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट भर्ती पेपर लीक का मामला सामने आया था जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.

पेपर लीक मामले में अभी तक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. शनिवार को JOA का पेपर होना था जिसके लिए 1.3 लाख छात्र उपस्थित होने वाले थे. इसे लेकर पूरे प्रदेश भर में 476 सेंटर बनाए गए थे. पेपर लीक की जानकारी मिलते ही परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया गया है.

HPSSC द्वारा आयोजित पिछली परीक्षाओं में कथित गड़बड़ि‍यों के बारे में अधिक खुलासे की जांच के लिए एडीजी एसवी और ACB द्वारा SIT का गठन किया गया है. टीम का नेतृत्व डीआईजी एसवीएसीबी, जी.शिवकुमार करेंगे और 3 एसपी (राहुल नाथ, अंजुम आरा और बलबीर सिंह), 4 एडीएल एसपी और 3 डीएसपी और कई इंस्पेक्टर/एसआई की सहायता करेंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement