scorecardresearch
 

Gujarat 10th Board Result: ऑटो ड्राइवर के बेटे ने किया टॉप, मिले 99.95 पर्सेंटाइल नंबर

Gujarat 10th Board Result Topper Jaimin: गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए हैं और इस बार ऑटो ड्राइवर के बेटे जैमिन ने पहला स्थान हासिल किया है.

Advertisement
X
गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा में जैमिन ने पहला स्थान हासिल किया है.
गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा में जैमिन ने पहला स्थान हासिल किया है.

गुजरात बोर्ड दसवीं का रिजल्ट (Gujarat 10th Board Result 2025) जारी हो गया है और इस बार 83.08 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. बोर्ड ने गुरुवार सुबह 8 बजे परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. गुजरात बोर्ड दसवीं की परीक्षा 7,46,892 विद्यार्थियों ने दी थी, जिनमें से 6,20,532 विद्यार्थी पास हुए. इस साल के दसवीं बोर्ड के परिणाम की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले 0.52 प्रतिशत परिणाम अधिक रहा. वहीं, इस साल अहमदाबाद के ऑटोचालक के बेटे जैमिन ने पहला स्थान किया है. 

ऑटोचालक अल्पेश कायस्थ के बेटे जैमिन ने 600 में से 586 अंक हासिल करके 99.95 परसेंटाइल और 97.67 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है. जैमिन ने साइंस और संस्कृत में पूरे 100 अंक हासिल किए हैं. प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने के बाद जैमिन ने कहा, 'दसवीं बोर्ड के लिए पूरे साल मेहनत की थी, उसका ये परिणाम है. रोजाना 7 घंटे की पढ़ाई करने के साथ पेपर लिखने की प्रैक्टिस किया करता था. अब आगे कॉमर्स की पढ़ाई करके भविष्य में सीए बनकर माता पिता का सपना पूरा करना है.'

ऑटो ड्राइवर

'20 साल से ऑटो चला रहा'

जैमिन ने कहा, 'पिता ऑटोचालक हैं और परिवार का पालन पोषण करते हैं. पिता के संघर्ष को रोज देखता हूं और परिस्थितियों से वाकिफ़ हूं, जिसकी वजह से मेहनत करने की और अच्छे परिणाम हासिल करने की प्रेरणा मिलती है.' 

Advertisement

जैमिन के पिता अल्पेश ने कहा, 'बेटे का परिणाम देखकर लग रहा है कि जीवन सफल हुआ है. जैमिन आगे अब कॉमर्स लेगा और उसे जो पसंद हो उसके मुताबिक मेहनत करेंगे. 20 साल से ऑटो चलाकर दो बेटों को पढ़ा रहा हूं, रेंट पर मकान है लेकिन पहले के बाद अब दूसरे बेटे के परिणाम से खुश हूं, मेहनत रंग ला रही है.'

जैमिन की माता दीपिका गृहिणी हैं, दीपिका बेन कहती हैं, 'बेटे के परिणाम से बहुत ख़ुशी मिली है. बेटा कॉमर्स लेकर सीए या सीएस जो चाहे उसकी पढ़ाई करें, माता पिता के तौर पर उसमें मदद करेंगे.'

'83.08 फीसदी हुए पास'

इस साल दसवीं बोर्ड का कुल रिजल्ट 83.08 प्रतिशत रहा, जिसमें विद्यार्थियों का 87.24 प्रतिशत, जबकि विद्यार्थियों का परिणाम 79.56 प्रतिशत रहा है. इस साल छात्रों के मुकाबले 7.68 प्रतिशत अधिक परिणाम छात्राओं का रहा है.राज्य में सबसे अधिक परिणाम वाले केंद्र और जिले की बात करें तो महेसाणा जिले के कांसा और भावनगर जिले के भोलाद केंद्र का सबसे अधिक 99.11 प्रतिशत परिणाम रहा जबकि खेड़ा के अंबाव केंद्र का सबसे कम 29.56 प्रतिशत परिणाम रहा. 

गुजरात में 1574 स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जबकि 201 स्कूलों का परिणाम 30 प्रतिशत से भी कम और 45 स्कूलों का परिणाम तो 0 प्रतिशत रहा. दसवीं बोर्ड में इस साल 28055 विद्यार्थियों ने A1 ग्रेड, 86459 विद्यार्थियों ने A2 ग्रेड हासिल की है. राज्य में अंग्रेजी मीडियम की स्कूलों के परिणाम की बात करें तो 92.58 प्रतिशत, गुजराती मीडियम की स्कूलों का परिणाम 81.79 प्रतिशत जबकि हिंदी माध्यम की स्कूलों का परिणाम 76.47 प्रतिशत रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement