scorecardresearch
 

PK Rosy: वो दलित अभिनेत्री, जिसका ऊंची जाति का रोल निभाने पर जला दिया गया था घर

PK Rosy Google Doodle: वह खुद दलित समाज से आती थीं और फिल्म में उन्‍होंने एक उच्च जाति की महिला की भूमिका अदा की, जिससे उन्‍हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा. फ‍िल्‍म में एक दृश्य था जिसमें पुरुष नायक उनके बालों में लगे फूल को चूमता है. इस सीन पर लोग भड़क गए और उनका घर तक जला दिया गया.

Advertisement
X
Google Doodle P K Rosy
Google Doodle P K Rosy

PK Rosy Google Doodle: गूगल ने आज शुक्रवार को मलयालम सिनेमा की पहली महिला अभिनेत्री और पहली दलित अभिनेत्री पी के रोज़ी की 120वीं जयंती के मौके पर उन्हें एक डूडल समर्पित किया. इस डूडल को गुलाब के फूलों और फिल्‍म की रील से सजाया गया है. पी के रोजी किसी फ‍िल्‍म में लीड रोल निभाने वाली पहली एक्‍ट्रेस थीं.

पहली फिल्‍म का हुआ थ जमकर विरोध
1903 में केरल के तिरुवनंतपुरम में जन्मी, रोज़ी को कम उम्र में ही अभिनय का शौक लग गया था. 1928 में फिल्म 'विगाथाकुमारन' (द लॉस्ट चाइल्ड) में लीड रोल निभाने के बाद वह प्रमुखता से उभरीं. वह खुद दलित समाज से आती थीं और फिल्म में उन्‍होंने एक उच्च जाति की महिला की भूमिका अदा की, जिससे उन्‍हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा.

फ‍िल्‍म में एक दृश्य था जिसमें पुरुष नायक उनके बालों में लगे फूल को चूमता है. इस सीन पर लोग भड़क गए और उनका घर तक जला दिया गया. इतना ही नहीं, रोज़ी को राज्य छोड़ने के लिए भी मजबूर किया गया. ऐसा कहा जाता है कि वह एक लॉरी में तमिलनाडु भाग गईं, जहां उन्‍होंने उस लॉरी चालक से ही शादी कर ली और 'राजम्मा' के रूप में बस गईं.

Advertisement

अपने छोटे करियर के बावजूद, रोज़ी ने कई सीमाओं को तोड़ा दिया, विशेष रूप से उस समय में जब महिलाओं के लिए आर्ट्स के क्षेत्र में जाना बुरा माना जाता था. अपने जीवनकाल के दौरान कभी उन्‍हें सिनेमा के लिए अपने योगदान के लिए कभी सराहना नहीं मिली, मगर उनकी कहानी अभी भी कई लोगों के लिए बड़ी प्रेरणा है.

 

Advertisement
Advertisement