scorecardresearch
 

सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए खुशखबरी, ये राज्य सरकार भरेगी मेडिकल कॉलेज की फीस

इस महीने केंद्र ने भी ये कोटा लागू करने के पुडुचेरी सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी. इससे पहले साल 2022 में भी पुडुचेरी सरकार ने UG(अंडर ग्रेजुएट) और PG(पोस्ट ग्रेजुएट)  मेडिकल कोर्सेज के लिए फीस तय कर दी थी. छात्रों को MBBS करने के लिए मैनेजमेंट कोटा के तहत कुछ मेडिकल कॉलेजों में  16 लाख और NRI कोटा के तहत 20 लाख फीस भरनी थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल Puducherry के मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है कि क्षेत्रीय प्रशासन राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे उन बच्चों की सारी फीस भरेगा जो अंडरग्रेजुएट मेडिल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं. 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो छात्र सरकारी संस्थानों में पढ़े हैं और NEET क्लियर कर लिया है, वह इसका लाभ उठा पाएंगे. अगर प्रवेश प्रक्रिया की बात करें तो सरकारी स्कूल के छात्रों को स्नातक चिकित्सा पाठ्क्रमों में 10 प्रतिशत कोटा के आधार पर एंट्री दा जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार कॉलेजों से ये आग्रह करेगी कि वो छात्रों से किसी तरह की ट्यूशन फीस न वसूलें क्योंकि इसका जिम्मा पूर्ण रूप से सरकार ने ही उठाया है. 

इस महीने केंद्र ने भी ये कोटा लागू करने के पुडुचेरी सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी. इससे पहले साल 2022 में भी पुडुचेरी सरकार ने UG(अंडर ग्रेजुएट) और PG(पोस्ट ग्रेजुएट)  मेडिकल कोर्सेज के लिए फीस तय कर दी थी. छात्रों को MBBS करने के लिए मैनेजमेंट कोटा के तहत कुछ मेडिकल कॉलेजों में  16 लाख और NRI कोटा के तहत 20 लाख फीस भरनी थी. इसके अलावा सरकारी कोटे के तहत PIMS (पुडुचेरी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज) में 3.8 लाख रूपए और SVMCH (श्री मानाकुला विनयागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में  MBBS के लिए 3.3 लाख रूपए का भुगतान करना था. 3 प्राइवेट संस्थानों  में UG नर्सिंग कोर्स के लिए 42 हजार रूपए फीस फिक्स की गई थी. 

Advertisement

फिलहाल पुडुचेरी में 22 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें से 50 प्रतिशत प्राइवेट और 50 प्रतिशत सरकारी हैं. अगर पुडुचेरी के टॉप मेडिकल कॉलेज की बात करें तो इसमें JIPMER(जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पॉस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) , MGMCRI(महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट),PIMS(पुडुचेरी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज), SMVMCH(श्री मानाकुला विनयागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) शामिल हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement