DU PG Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के लिए स्नातकोत्तर यानी PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है. उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर रिवाइज्ड शेड्यूल देख सकते हैं.
जो उम्मीदवार वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेज में एडमिशन चाहते हैं. वो 18 से 20 नवंबर के बीच पहली मेरिट सूची के अनुसार मेरिट बेस्ड कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन और एडमिशन ले सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार इन्हीं तारीखों में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं. 23 नवंबर तक पहली मेरिट-सूची के एडमिशन वाले उम्मीदवार प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए 1 दिसंबर से स्नातकोत्तर छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. डीयू उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर मेरिट और एंट्रेस बेस्ड कोर्सेज में प्रवेश के लिए कई कट-ऑफ जारी करने के लिए प्रवेश लेने की अनुमति देगा.
जारी होंगी तीन मेरिट लिस्ट
डीयू द्वारा अपलोड की गई आधिकारिक सूचना में उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि इस शैक्षणिक सत्र के लिए विवि द्वारा प्रस्तावित स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के तहत प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए तीन मेरिट सूची जारी की जाएगी. दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र 25 नवंबर से 27 नवंबर तक दूसरी मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं और 30 नवंबर तक प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. अभ्यर्थी तीसरी मेरिट सूची के तहत 4 दिसंबर तक प्रवेश ले सकेंगे. तीसरी मेरिट सूची विश्वविद्यालय द्वारा 2 दिसंबर को जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: