scorecardresearch
 

Delhi University में किस कोर्स के लिए आए सबसे ज्यादा आवेदन? इन 5 कॉलेजों की है सबसे ज्यादा डिमांड

Delhi University Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो गया है. ऐसे में जानते हैं कि इस साल सबसे ज्यादा किस कॉलेज के लिए आवेदन आए हैं और स्टूडेंट कौनसा कोर्स सबसे ज्यादा पढ़ना चाहते हैं.

Advertisement
X
delhi university course and college demand 2025
delhi university course and college demand 2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है. इस बार सबसे ज्यादा आवेदन बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स के लिए आए हैं. इसके अलावा कॉलेज सेलेक्शन में स्टूडेंट्स की पहली पसंद श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स रहा है. इसके अलावा स्टूडेंट्स ने बीए, बीएससी, बीटेक जैसे कोर्स के लिए भी अप्लाई किया है. वहीं, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, मिरांडा कॉलेज में एडमिशन के लिए भी हजारों लोगों ने अप्लाई किया है. ऐसे में जानते हैं कि इस साल किन कॉलेजों की सबसे ज्यादा डिमांड है और किन कोर्स में स्टूडेंट अपना इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं.

किन कोर्स के लिए सबसे ज्यादा आवेदन?

- सबसे ज्यादा एप्लीकेशन बीकॉम (ऑनर्स) के लिए आए हैं, जिसमें 48,336 छात्रों ने अप्लाई किया है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर B.A. (H) पॉलिटिकल साइंस के लिए 15,295, तीसरे नंबर पर B.Sc. (H) जूलॉजी के लिए 12,722, चौथे नंबर पर B.Tech. (H) मैथेमेटिक्स और ह्यूमैनिटीज के लिए 10,584 और पांचवें नंबर पर बीकॉम के लिए 8,939 लोगों ने अप्लाई किया है.

- इसके अलावा टॉप बीए कोर्स में बीए (हिस्ट्री + पॉलिटिकल साइंस) के लिए 7,60,233, बीए (इकोनॉमिक्स + पॉलिटिकल साइंस) के लिए 3,88,407, बीए (इंग्लिश + इकोनॉमिक्स) के लिए 3,49,367 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है.

किन कॉलेजों की है सबसे ज्यादा डिमांड?

नंबर-1: श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (38,795 आवेदन)

नंबर-2: हिंदू कॉलेज (31,901 आवेदन)

नंबर-3: हंसराज कॉलेज (15,902 आवेदन)

नंबर-4: स्टीफंस कॉलेज (12,413 आवेदन)

Advertisement

नंबर-5: मिरांडा कॉलेज (11,403 आवेदन)

किन विषयों के सबसे ज्यादा आवेदन?

इस साल डीयू में आए आवेदनों में 58.89 फीसदी आवेदन ह्यूमैनिटीज से जुड़े कोर्स के लिए हैं जबकि 20.89 फीसदी आवेदन कॉमर्स से जुड़े कोर्स के हैं. इसके अलावा 20.22 फीसदी स्टूडेंट्स ने साइंस से जुड़े कोर्स के लिए अप्लाई किया है.

डीयू में आवेदन का शेड्यूल

तय शेड्यूल के अनुसार, डीयू की ओर से पहले कॉमन सिमुलेटेड रैंक घोषित की जाएंगी. इसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडेंट्स के लिए अपनी प्राथमिकताएं बदलने का विकल्प फिर से खोला जाएगा. ये विंडो 16 जुलाई, 2025 तक खुली रहेगी और इस दिन तक बदलाव किए जा सकते है. सीएसएएस अलोकेशन की पहली लिस्ट 19 जुलाई, 2025 को घोषित की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement