दिल्ली के सरकारी स्कूल शिक्षक संघ (GSTA) ने 12वीं पास हुए स्टूडेंट्स को हेल्पडेस्क के माध्यम से मुफ्त करियर काउंसलिंग देने की घोषणा की है. छात्र इस साल परीक्षा दिए गए प्रमोट हुए हैं. ऐसे में उन्हें अपनी रुचि और शौक के अनुसार सही करियर विकल्प को समझने में मदद मिलेगी. GSTA ने छात्रों के लिए अपने सवालों और करियर मार्गदर्शन को दर्ज करने के लिए गूगल फॉर्म जारी किया है.
छात्र आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, वास्तुकला, लॉ या पत्रकारिता जैसे करियर ऑप्शंस के बारे में करियर विशेषज्ञों से पूछ सकते हैं. इस वर्ष 12वीं पास हुए छात्र ग्रेजुएशन कोर्सेज़ में एडमिशन लेने से पहले अपनी शंकाएं करियर काउंसलर्स के साथ बात कर दूर कर सकते हैं.
एसोसिएशन ने जारी एक बयान में यह भी कहा है कि शहर में स्थित GSTA कार्यालय में 28 जून से छात्रों को ऑफ़लाइन मार्गदर्शन करने के लिए विषय-विशेषज्ञ भी होंगे.
करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का उद्देश्य कक्षा 12 के छात्रों को जानकारी प्रदान करना है. स्टूडेंट्स को जारी गूगल फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी जैसे ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और अधिकारी स्वयं स्टूडेंट को कॉन्टैक्ट कर लेंगे.