दिल्ली सरकार 70 से ज्यादा सीएम श्री स्कूल में इस सत्र से पढ़ाई शुरू करने वाली है. इन स्कूलों में कक्षा 6, 7 और 8 में एडमिशन हो सकेगा. इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में जानते हैं इन सीएम श्री स्कूलों की खासियत क्या है और कैसे यहां दाखिला मिलेगा.
दिल्ली सरकार सत्र 2025-26 के लिए 70 से ज्यादा सीएम श्री स्कूल में पढ़ाई शुरू करने वाली है. इन स्कूलों में बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. आरटीई (राइट टू एजुकेशन) की धारा 2 (पी) के तहत एक विशेष श्रेणी के स्कूल के रूप में इसकी घोषणा की गई है.
यहां मिलेगी उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
सीएम श्री स्कूल शुरू करने का उद्देश्य सार्वजनिक स्कूली शिक्षा को उत्कृष्ट बनाना है. सीएम श्री स्कूल सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की दिल्ली सरकार की योजना का हिस्सा है. ये स्कूल एनईपी 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के अनुरूप आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित होंगे.
AI से लैस होगी रोबोटिक्स लाइब्रेरी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सीएम श्री स्कूल के कैंपस सोलर एनर्जी और जीरो वेस्ट विशेषता वाले होंगे. इसके अलावा यहां स्मार्टबोर्ड, बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली, रोबोटिक्स लैब, AI से लैस लाइब्रेरी, ऑडियो-विजुअल्स तकनीकों से लैस क्लासरूम होंगे.
दरअसल, सीएम श्री स्कूल केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूल पर आधारित है. इन स्कूलों का उद्घाटन इसी साल सितंबर में होने वाला है. इन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड के तहत पढ़ाई होगी. यही वजह है कि इन स्कूलों में दाखिले को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं.
इन छात्र-छात्राओं को मिलेगा दाखिला
सीएम श्री स्कूल में केवल वे छात्र-छात्राएं ही दाखिला ले सकेंगे, जो कक्षा VI, VII और VIII में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. साथ ही दिल्ली के निवासी होंगे और दिल्ली में स्थित किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान क्रमशः कक्षा 6, 7 और 8 में पढ़ रहे हैं.
सीएम श्री स्कूलों में कुल सीटों में से 50% वैसे स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होंगी, जो सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें शिक्षा विभाग, एमसीडी, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC), केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और अन्य दिल्ली सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल शामिल हैं.
एडमिशन प्रोसेस और महत्वपूर्ण तारीख
सीएम श्री स्कूल में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन विंडो 30 जुलाई से 15 अगस्त तक खुले रहेंगे. एडमिट कार्ड 23 अगस्त से उपलब्ध होगा और प्रवेश परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी. 10 सितंबर को रिजल्ट आएगा और 15 सितंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.
एडमिशन में मिलने वाली छूट
सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश के लिए लागू आयु सीमा में छूट- आरक्षण नीति, शिक्षा निदेशालय, एनसीटी दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप होगी. वहीं शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार की नीति के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर)/सीडब्ल्यूएसएन उम्मीदवारों को पात्रता अंकों में 5% की छूट दी जाएगी.