scorecardresearch
 

CTET Exam 2024: भीषण ठंड और शीतलहर के बीच 84 प्रतिशत उम्मीदवारों ने दी थी सीटेट परीक्षा

CTET Exam 2024: भीषण सर्दी और कोहरे के बीच भी 84 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सीटेट 2024 की परीक्षा दी थी. यह परीक्षा 21 जनवरी 2024 को सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी.

Advertisement
X
CTET Exam 2024
CTET Exam 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 18वां संस्करण की परीक्षा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 18वां संस्करण 21 जनवरी 2024 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. भीषण सर्दी और कोहरे के बीच भी 84 प्रतिशत उम्मीदवारों ने पेपर दिया था. देश के 135 शहरों में 3418 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा करवाई गई थी. कुल 137 नगर कॉर्डिनेट, 3418 केंद्र अधीक्षक, 4021 ऑबसर्वर की निगरानी में यह परीक्षा ली गई थी. CTET परीक्षा को दो प्रश्न पत्रों में विभाजित किया गया था, जिसमें कक्षा 1 से 5 के लिए प्रश्न पत्र -1 और कक्षा 6 से 8 के लिए प्रश्न पत्र -2 था. उम्मीदवार एक या दोनों पेपर में परीक्षा दे सकते थे और उनके पास कोई भी दो भाषाएं चुनने का अवसर था. 

सीटेट पेपर के लिए मांगी थीं ये योग्यताएं

CTET अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सीबीएसई बोर्ड ने डिजिटल मार्कशीट और पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया था, जिसे डिजीलॉकर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. इस प्रारूप में मार्कशीट और पात्रता प्रमाण पत्र का उपयोग करना सुरक्षित और सुविधाजनक है. पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) प्राइमरी लेवल के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 12वीं पास के साथ दो साल डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या 4 साल की बीएलएड या स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा इन एजुकेशन किया होना चाहिए था. इसके अलावा पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा में ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड या 12वीं पास के बाद 4 वर्षीय बीएड/बीएससीएड या ग्रेजुएशन के बाद स्पेशल एजुकेशन में बीएड डिग्री होनी जरूरी मांगी गई थीं.

Advertisement

20 भाषाओं में आयोजित की गई थी परीक्षा

सीटीईटी देशभर के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य प्रश्नपत्र द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में था. उम्मीदवारों को 20 में से दो भाषाओं का चयन करना था - अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, संस्कृत, हिंदी, कन्नड़, मिज़ो, तमिल, असमिया, खासी, नेपाली, तेलुगु, बंगाली, मलयालम, उड़िया, तिब्बती, गारो, मणिपुरी, पंजाबी और उर्दू. सीबीएसई बोर्ड ने बताया कि गणित और पर्यावरण अध्ययन का पेपर विषयों की अवधारणाओं, समस्या सुलझाने की क्षमताओं और शैक्षणिक समझ और अनुप्रयोगों पर केंद्रित थी. कुल मिलाकर पेपर कक्षा 1 से 5 तक की एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किए गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement