CBSE Board 10th, 12th Result 2021 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने के लिए मार्किंग स्कीम तय कर ली है. बोर्ड ने 17 जून को इसकी घोषणा की और साथ ही रिजल्ट डेट की जानकारी भी जारी कर दी. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 01 जून को बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की थी और छात्रों को उनके पिछले रिकॉर्ड के आधार पर पास किए जाने का निर्देश दिया था.
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा के रिजल्ट जुलाई माह में ही जारी किए जाएंगे. 10वीं के बोर्ड रिजल्ट 20 जुलाई तक और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी किए जाएंगे. छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर सकेंगे और अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड परीक्षााओं की मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर लाइव होगा.
बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा के छात्रों का रिजल्ट 30-30-40 के फॉर्मूले से तय किया जाना है. छात्रों ने बोर्ड की मार्किंग स्कीम पर आपत्ति उठाई है क्योंकि 10वीं और 11वीं के नंबरों को एक बराबर वेटेज दिया गया है. छात्रों का कहना है कि 11वीं के नंबरों का वेटेज बोर्ड रिजल्ट में कम होना चाहिए. छात्रों ने 19 जून को प्राइवेट, ड्रॉप-आउट और अन्य स्टूडेंट्स के लिए भी बेहतर मार्किंग स्कीम की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. संभव है कि रेगुलर छात्रों का रिजल्ट तय समय से ही जारी किया जाएगा.