CBSE Chairman Vineet Joshi: सीबीएसई ने 14 फरवरी, 2022 को नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आधिकारिक घोषणा के अनुसार, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव विनीत जोशी को अध्यक्ष पद का कार्यभार दिया गया है. विनीत को 14 फरवरी, 2022 से यह पद दिया गया. इससे पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी मनोज आहूजा सीबीएसई के अध्यक्ष थे.
शुरूआती पढ़ाई और करियर
विनीत जोशी ने एनी बेसेंट स्कूल, इलाहाबाद और जीआईसी, इलाहाबाद में शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की. वे 1992 बैच के मणिपुर में आईएएस अधिकारी भी थे.
किन विभागों में दी हैं सेवाएं
विनीत जोशी 1999 में युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत निजी सचिव बने. उसके बाद 2000 से 2001 तक मिनीस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में निजी सचिव बने. वर्तमान में, वह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक हैं और उच्च शिक्षा के अन्य कार्यक्षेत्रों के साथ-साथ उच्च शिक्षा अनुदान एजेंसी (HEFA) में ज्वाइंट सेक्रेट्री भी हैं.