
Budget For Youth: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार 3.O का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश किया. यह 8वीं बार था जब उन्होंने लोकसभा में बजट पेश किया. 2025 बजट पेश करते हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि हमारा फोकस 'GYAN' पर है. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है. जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है.
निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के फोकस क्षेत्रों की सूची बताई.
A. विकास में तेजी लाना
B. सुरक्षित समावेशी विकास
C. निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना
D. घरेलू खर्च में वृद्धि, और
E. भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना.
शिक्षा के क्षेत्र में क्या-क्या फायदा होगा?
बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्कूली छात्रों से लेकर इंजीनियरिंग, मेडिकल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई को लेकर कई घोषणाएं की हैं. जो इस प्रकार हैं-
- भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी.
- आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएगी. इससे छात्रों में जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा.
- सरकार भारतीय पुस्तक योजना शुरू करेगी जिसमें भारतीय भाषाओं में डिजिटल किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी. इससे भारतीय भाषाओं को और अधिक बढ़ावा मिलेगा.
- वित्त मंत्री ने कहा कि 2023 के बाद से IIT छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. अब उन्होंने अतिरिक्त संरचना दी जाएगी.
- 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. 5 IIT में 6500 छात्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. इससे इंजीनियरिंग छात्रों के लिए सीटें बढ़ेंगी. इसके साथ ही 23 IIT में छात्रों की संख्या दोगुनी हो जाएगी.
- IIT और IISc में तकनीकी रिसर्च के लिए पीएम रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत अगले 5 साल में 10,000 फेलोशिप प्रदान किए जाएंगे.
- IIT पटना को वित्त पोषण मिलेगा.
- युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी.
- AI एजुकेशन के लिए 500 करोड़ का वित्त पोषण किया जाएगा. AI एक्सिलेंस सेंटर बनाए जाएंगे.
- अगले साल पूरे भारत में मेडिकल कॉलेजों में 10,000 अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी, जिसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में कुल 75,000 सीटें जोड़ना है.
- गिग वर्कर्स को परिचय पत्र दिया जाएगा, स्वास्थ्य सुविधाएं और पीएम योजनाओं का लाभ मिलेगा.
- छोटे कारोबारियों को 5 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकेगा.

रोजगार क्षेत्र के लिए बढ़ी घोषणाएं
- पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.
- फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी.
- 22 लाख लोगों के लिए रोजगार, 4 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर होने की संभावना.
- स्टार्ट अप्स के फंड के लिए नए फंड की स्थापना, 10,000 करोड़ रुपये के मौजूदा सरकारी योगदान के अतिरिक्त 10,000 करोड़ रुपये का नया योगदान.
बजट पर पूरा भाषण यहां सुनें-