scorecardresearch
 

Board Exams 2021: इस राज्य में रद्द नहीं होंगे बोर्ड एग्जाम, 24 अप्रैल से होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

Goa Board Exams 2021: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर राज्य सरकार ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने पर अभी विचार नहीं किया है. बता दें कि गोवा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से आयोजित की जानी हैं.

Advertisement
X
 Goa Board Exams Latest Updates:
Goa Board Exams Latest Updates:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई राज्यो में टल चुकी हैं परीक्षाएं
  • गोवा में रद्द नहीं होंगी बोर्ड परीक्षाएं
  • 24 अप्रैल से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम

Board Exam 2021, Goa Board Exams Latest News: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. वहीं, गोवा में 24 अप्रैल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर राज्य सरकार ने 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने पर अभी विचार नहीं किया है. बता दें कि गोवा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से आयोजित की जानी हैं.

प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि फिलहाल हमने बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2021) को रद्द करने पर विचार नहीं किया है. हम सुनिश्चित करेंगे कि स्टूडेंट्स के परीक्षा में शामिल होने के दौरान कोविड सुरक्षा संबंधी सभी उपाय किए जाएं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गोवा शिक्षा विभाग पहले ही ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की अनुमति दे चुका है. 

गोवा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पिछले साल भी कोरोना महामारी के बीच सभी सुरक्षित कदम उठाते हुए राज्य में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि पिछले साल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एग्जाम हॉल में सिर्फ 11 स्टूडेंट्स को बिठाया गया था. 

बता दें कि CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि गोवा में बुधवार को कोरोना के 473 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 63,815 तक पहुंच गई है. जबकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड 19 से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 857 पहुंचा है.

 

Advertisement
Advertisement