scorecardresearch
 

Board Exam 2023: नकलची सावधान! 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में बारकोड लगाएगा यूपी बोर्ड

Board Exam 2023, UP Board 10th, 12th Exam 2023 Big Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई कड़े कदम उठा रहा है. बोर्ड अगले साल दोनों कक्षाओं की करीब 3.5 करोड़ कॉपियों में बारकोड लगाएगा.

Advertisement
X
यूपी बोर्ड साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियों में बारकोड लगाएगा. (सांकेतिक तस्वीर)
यूपी बोर्ड साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियों में बारकोड लगाएगा. (सांकेतिक तस्वीर)

UP Board 10th, 12th Exam 2023 Big Update: यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2023 में होने वाली यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के लिए कमर कस ली है. बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहली बार कॉपियों में बारकोड लगाने जा रहा है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने कॉपियों में बारकोड लगाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नकल माफिया से बचने के लिए यूपी बोर्ड इस बार कई सुरक्षा इंतजाम कर रहा है जिसमें कॉपियों में बारकोड और परीक्षा के बाद रैंडम चेकिंग शामिल है. बोर्ड साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियों में पहली बार बारकोड का प्रयोग करेगा. इस दौरान परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिलों में शुरू हो गया है.

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 58,67,329 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है. यानी 2022 की तुलना में 6.74 लाख अधिक छात्र अगले साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. कुल पंजीकृत छात्रों में से 31,16,458 कक्षा 10वीं के और 27,50,871 कक्षा 12 के हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में थे ये कड़े इंतजाम
यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की गई थीं. परीक्षा  के दौरान यूपी बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कई कड़े इंतजाम किए थे जो इस प्रकार हैं-
-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त एक्शन.
- बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए CCTV कैमरों का इंतजाम.
- परीक्षा केंद्रों पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कक्ष निरीक्षकों और कर्मियों की तैनाती.
- संवेदनशील जिलों में STF की पैनी नजर.
- हर परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती.
- जिलानुसार अधिकारियों की निगरानी.

Advertisement

यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2023
बता दें कि यूपी बोर्ड ने छात्रों की सुविधा और तैयारी के लिए 10वीं क्लास के मॉडल पेपर्स जारी कर दिए हैं. जो छात्र अगले वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सब्जेक्‍ट वाइस क्‍वेश्‍चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

 

Advertisement
Advertisement