scorecardresearch
 

राजस्थान: रिटायरमेंट पर टीचर को हाथी पर बैठाकर धूमधाम से दी गई विदाई, देखें वीडियो

Teacher Farewell: भंवर लाल शर्मा ने छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ स्कूल के भौतिक विकास के लिए भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी और अपने रिटायरमेंट की मिली राशि से छात्रों के लिए कंप्यूटर लैब भी बनवाई.

Advertisement
X
farewell ceremony
farewell ceremony
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाथी पर बिठाकर टीचर दी गई विदाई
  • टीचर ने रिटायरमेंट के पैसे से बनवाई लैब

Retirement of Teacher: राजस्थान के भीलवाड़ा में शिक्षक को उनके सेवानिवृत्ति (Retirement) पर गांववालों ने ऐसी विदाई दी कि लोगों ने शायद ही पहले कभी ऐसा देखा या सुना हो. अपना सेवाकाल पूरा कर चुके शिक्षक को गांववालों ने गाने-बाजे के साथ हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाल कर उन्हें यादगार विदाई दी. टीचर की विदाई का ये अनोखा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के अरवड़ गांव का है.

राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल, अरवड़ में पढ़ाने वाले वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल शर्मा को उनके विदाई पर गांववालों ने उनके रिटायरमेंट पर हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाला. यह सम्मान उनके द्वारा विगत 20 सालों में बच्चों के अभिभावक के रूप में दी गई शिक्षा को याद कर दिया गया.

रिटायरमेंट की राशि से स्कूल में बनवाई लैब

भंवरलाल शर्मा ने छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ स्कूल के भौतिक विकास के लिए भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी और अपने रिटायरमेंट की मिली राशि से 200000 रुपये देकर छात्रों के लिए कंप्यूटर लैब भी बनवाई,

गांव के लोगों ने कराया कवि सम्मेलन
          
अध्यापक भंवरलाल शर्मा का हाथी पर जुलूस निकालने से पहले ग्रामवासियों ने उनके सम्मान में एक दिन पूर्व गांव में कवि सम्मेलन भी आयोजित किया था. इसी विद्यालय में कार्यरत अध्यापक गोपाल लाल कुमावत कहते हैं कि वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल शर्मा ने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनके अभिभावक के रूप में हमेशा उन्हें मोटिवेट किया. उसी का परिणाम है कि विद्यार्थियों और ग्रामवासियों ने मिलकर उन्हें हाथी पर बैठाकर विदा किया.

Advertisement

(इनपुट- प्रमोद तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement