scorecardresearch
 

केएल राहुल या अथ‍िया शेट्टी, जानिए दोनों में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

बॉलीवुड कलाकार सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की आज 23 जनवरी को क्रिकेटर केएल राहुल संग जीवन की डोर बंध गई है. अथिया और केएल राहुल मीडिया की सुर्ख‍ियों में हैं. क्या आपको पता है कि अपने अपने क्षेत्र में नाम कमाने वाले ये दोनों स्टार कितना पढ़े लिखे हैं, किसके पास कौन सी डिग्री है.

Advertisement
X
केएल राहुल संग अथ‍िया शेट्टी (Instagram)
केएल राहुल संग अथ‍िया शेट्टी (Instagram)

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: भारतीय क्र‍िकेट टीम के सितारे केएल राहुल और बॉलीवुड स्टार अथ‍िया शेट्टी की 23 जनवरी को शादी हो गई. अगर करियर की तुलना करें तो केएल राहुल की क्र‍िकेट जगत में अच्छी खासी पहचान बन चुकी है. वहीं, अथ‍िया शेट्टी ने अभी अभी करियर की शुरुआत की है. उनकी दो फिल्में आईं लेकिन बॉक्स ऑफ‍िस में बड़ा कमाल नहीं कर सकीं. अथ‍िया को अभी फिल्म जगत में बड़े ब्रेक की जरूरत है. वहीं एकेडमिक प्रोफाइल की बात करें तो दोनों की श‍िक्षा भी अलग अलग क्षेत्रों में हुई है. 

केएल राहुल ने जहां अपनी सबसे बड़ी डिग्री भारत से ही ली है, वहीं अथ‍िया न्यूयॉर्क अमेरिका से पढ़ी हैं. हालांकि अगर अकेडमिक पढ़ाई की बात करें तो केएल राहुल ने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली है. वहीं अथ‍िया ने न्यू‍यॉर्क फिल्म एकेडमी से अपनी प्रश‍िक्षण लिया है. 

अथ‍िया शेट्टी का जन्म 05 नवंबर 1992 को मुंबई में अभिनेता सुनील शेट्टी और निर्देशक माना शेट्टी के घर हुआ था. अथ‍िया ने शुरुआती पढ़ाई कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से की. इसके बाद अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में स्थानांतरित हो गईं. वहां रहते हुए उन्होंने श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के साथ स्कूली नाटकों में भाग लिया. मन में एक्ट‍िंग करने की लालसा थी सो न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में दाखिला लेने के लिए न्यूयॉर्क शहर में अकेले चली गई. इसका इकलौता कारण था कि वो फिल्मों में अभिनय करना चाहती थी. 

Advertisement

अथ‍िया से कुछ ही महीने बड़े केएल राहुल का जन्म अप्रैल 1992 में हुआ था. राहुल के पिता लोकेशमैंगलोर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक (NITK)में प्रोफेसर और पूर्व निदेशक हैं. उनकी मां राजेश्वरी भी मैंगलोर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. एक एकेडमिक फैमिली से आने वाले केएल राहुल बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने हो गए. उनके पिता लोकेश क्रिकेटर सुनील गावस्कर के प्रशंसक थे, वो अपने बेटे का नाम गावस्कर के नाम पर रखना चाहते थे. 

राहुल मैंगलोर में पले-बढ़े, अपना हाई स्कूल NITK के इंग्लिश मीडियम स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी सेंट अलॉयसियस कॉलेज से पूरा किया. उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट प्रशिक्षण शुरू कर दिया था.  बस दो साल बाद, बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और मैंगलोर में उनके क्लब दोनों के लिए मैच खेलना शुरू किया. 18 साल की उम्र में वे जैन विश्वविद्यालय में अध्ययन करने और अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए बैंगलोर चले गए. यहां से उन्होंने बीकॉम की डिग्री ली. 

 

Advertisement
Advertisement