Schools Timing Changed in Telangana: तेलंगाना सरकार राज्य के सभी स्कूलों में पढ़ाई घंटे कम करने जा रही है. स्कूलों की नई टाइमिंग का नोटिस जारी कर दिया गया है जिसके हिसाब से स्कूल अब हाफ-डे तक ही खुलेंगे. सुबह 08 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ही क्लासेज होंगी और 12.30 बजे मिड डे मिल दे दिया जाएगा. स्कूलों की नई टाइमिंग आज, 15 मार्च 2023 से लागू कर दी गई है.
तेलंगाना स्कूल एजुकेशन डायरेक्ट द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, तेलंगाना सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को चल रहे शैक्षणिक वर्ष के अंतिम दिन तक कम घंटों के लिए खोलने का आदेश दिया है. आधे दिन के स्कूल आज, 15 मार्च से शुरू हो गए हैं और 24 अप्रैल तक जारी रहेंगे.
यह फैसला राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. सभी प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाईस्कूल हाफ-डे तक चलेंगे. तेलंगाना में स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा और मिड-डे मिल दोपहर 12:30 बजे दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के छात्रों की स्पेशल क्लासेज़ जारी रहेंगी.
आदेश में कहा गया है, 'एसएससी पब्लिश एग्जाम अप्रैल 2023 के लिए जिन स्कूलों में एसएससी एग्जाम सेंटर हैं, वे दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक काम करेंगे. 10वीं क्लास के छात्रों की तैयारी के लिए स्पेशल क्लासेज़ जारी रहेंगी.'
Half-day schools will be commenced from 15th March onwards till the last working day, 24th April of the academic year 2022-23. The schools under all managements shall function from 8 am to 12:30 pm and mid-day meal shall be provided at 12:30 pm: Director, School Education,… https://t.co/2fqqtrKGxz pic.twitter.com/FTi2TAfs0I
— ANI (@ANI) March 15, 2023
नोटिस में आगे कहा गया, 'राज्य के सभी रीजलन जॉइंट डायरेक्टर, स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि इन आदेशों को सभी प्रबंधन के तहत कार्यरत स्कूलों को सूचित करें और कार्यान्वयन की निगरानी करें.'