scorecardresearch
 

NEET पेपर सॉल्वर गैंग में शामिल 4 MBBS स्टूडेंट्स होंगे सस्पेंड, एम्स पटना ने लिया फैसला

नीट पेपर लीक मामले की शुरुआती पूछताछ के बाद ही चारों मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. CBI को आशंका है कि सॉल्वर बने मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपने संपर्क के लोगों तक पेपर और उसका आंसर फॉरवर्ड किया होगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (साभार: पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (साभार: पीटीआई)

NEET UG 2024 पेपर लीक मामले में सॉल्वर बनने वाले AIIMS पटना के चार मेडिकल स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया जाएगा. नीट परीक्षा में गडबड़ी में एक के बाद एक कड़ी जोड़ते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) इन मेडिकल स्टूडेंट्स तक पहुंची थी. सॉल्वर्स में नाम आने के बाद पटना AIIMS प्रशासन ने चंदन सिंह, राहुल आनंद, कुमार शानू और करण जैन को सस्पेंड करने का फैसला किया है.

रॉकी से मिली थी चारों मेडिकल स्टूडेंट्स की लीड
रॉकी उर्फ राकेश रंजन, नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का भांजा है. जो इस पूरे कांड का राजदार साबित हुआ है. सीबीआई ने रॉकी को एडवांस टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से गिरफ्तार किया था. सीबीआई को पटना और कोलकाता में उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. रॉकी ने सीबीआई के सामने पेपर सॉल्व करने वाले MBBS स्टूडेंट्स का राज उगला है, जिसके बाद पटना AIIMS के 4 मेडिकल स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा रांची RIMS की एक मेडिकल छात्रा को भी CBI ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: NEET: सॉल्वर गैंग के '45 मिनट वाले जादू' पर SC भी हैरान... NTA ने पेपरलीक पर कोर्ट में क्या कहा?

सुरेंद्र कहने पर 4 MBBS स्टूडेंट्स ने सॉल्व किया था पेपर
मेडिकल स्टूडेंट्स और रॉकी को मिलवाने में सुरेंद्र नाम के एक शख्स ने अहम भूमिका निभाई है. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने ही मेडिकल स्टूडेंट्स को बतौर सॉल्वर्स के रूप में रॉकी से मिलवाया था. बताया जा रहा है कि लीक किया हुआ पेपर सॉल्व करने के लिए सुरेंद्र ने ही मेडिकल स्टूडेंट्स को राजी किया था. CBI ने सुरेंद्र को भी गिरफ्तार किया है और उसे भी 4 मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ रिमांड पर लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छात्रों के ऑनलाइन मार्क्स, CBI-IIT रिपोर्ट और पेपर लीक... NEET पर SC की सुनवाई के बाद 5 बड़ी बातें

CBI ने चारों स्टूडेंट्स से सॉल्व करवाया नीट का पेपर
CBI सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, CBI ने पटना AIIMS के चारों स्टूडेंट्स के सामने नीट परीक्षा में आए कुछ सवाल सॉल्व करने को दिए थे, जिसे उन्होंने सॉल्व कर दिया. शुरुआती पूछताछ के बाद ही इन सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. CBI को आशंका है कि सॉल्वर बने मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपने संपर्क के लोगों तक पेपर और उसका आंसर फॉरवर्ड किया होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement