scorecardresearch
 

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के 7वें संस्करण का शुभारंभ, 12 सितंबर तक अप्लाई करें छात्र

केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2024 के सातवें संस्करण का उद्घाटन किया है. इच्छुक कैंडिडेट्स नीचे दिए हुए पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Advertisement
X
AICTE, Smart India Hackathon
AICTE, Smart India Hackathon

उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के. संजय मूर्ति ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2024 के सातवें संस्करण का शुभारंभ किया है. कार्यक्रम में एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम और उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे भी मौजूद रहे.

इस दौरान अपने संबोधन में के. संजय मूर्ति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के उद्देश्यों को साकार करने में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की महत्वपूर्ण भूमिका बताई है. उन्होंने अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने और उद्योग जगत व अकादमिक सहयोग को बढ़ाने की दिशा में हैकाथॉन के योगदान पर प्रकाश डाला. स्थिरता के महत्व पर जोर देते हुए मूर्ति ने प्रतिभागियों से ऐसे अभिनव समाधान विकसित करने की अपील की जो अधिक टिकाऊ हों और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान दे सकें.

इस पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई

एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन को युवाओं के सशक्तिकरण और नवाचार के लिए एक शक्तिशाली मंच बताते हुए इसका महत्व बताया. उन्होंने कहा कि छात्रों को इसमें भाग लेकर अपनी रचनात्मकता को बढ़ाना चाहिए. ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेकर वे ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण में सक्रिय रूप से योगदान दे सकते हैं.  देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों  के छात्रों के लिए पंजीकरण और आइडिया प्रस्तुत करने के लिए पोर्टल अब खुले हैं जिसकी अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2024 है. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट: www.sih.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं.

Advertisement
कार्यक्रम तिथि
आईडिया सबमिट करने की शुरूआत 8 अगस्त
आईडिया स्क्रीनिंग की प्रक्रिया 15 सितंबर से 30 अक्तूबर
मेंटरिंग 15 अक्तूबर से 15 नवंबर
फाइनल्स नवंबर, 2024

एआईसीटीई के उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे ने वर्ष 2017 में शुरू हुए एसआईएच के आज दुनिया के सबसे बड़े खुला नवाचार मंच के रूप में विकसित होने की यात्रा को विस्तार से बताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज कैसे एसआईएच छात्रों में एक उद्यमी मानसिकता को पोषित कर रहा है, कैसे यह देश भर में नवाचार की ओर एक सांस्कृतिक बदलाव लाने में सहायता कर रहा है.

एसआईएच 2024 के सातवें संस्करण में 20 केंद्रीय मंत्रालयों, 5 राज्य सरकारों, 3 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और 3 निजी संगठनों की ओर से 202 प्रॉब्लम स्टेटमेंट प्रस्तुत की गई हैं. अब छात्र इन पर अपने आइडिया फाइल करेंगे. छात्रों की यह व्यापक भागीदारी खुले नवाचार मॉडल के महत्व और देश की सबसे अधिक दबाव वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक सहयोगी प्रयासों को रेखांकित करती है. गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड इस वर्ष के संस्करण के लिए प्रमुख प्रायोजक भागीदार है. 

क्या है स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 

शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (MIC) और एआईसीटीई द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन दुनिया का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन मॉडल है. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जो छात्रों को सरकार, मंत्रालयों, विभागों, उद्योगों और अन्य संगठनों की गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करती है. वर्ष 2017 में अपनी स्थापना के बाद से, एसआईएच छात्रों के बीच रचनात्मक समस्या-समाधान और व्यावहारिक समाधान विकास को बढ़ावा देने में एक ग्लोबल लीडर बन गया है जो लगातार नवाचार और उद्यमिता के लिए उच्च मानक स्थापित कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement